मथुरा। लॉकडाउन में साइबर क्राइम के मामले लगातार साइबर सैल पर दर्ज हो रहे हैं। कई ऐसे मामलों में पुलिस शिकायतकर्ता के पैसे उसके अकाउंट में वापस करा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधियों से भी पुलिस की साइबर टीम को लोह लेना पड रहा है। नया मामला वृंदावन के एक गोस्वामी का है। साइबर अपराधियों द्वारा गोस्वामी का मोबाइल हैक कर लिया गया। गोस्वामी के खाते में 24.36 लाख रूपये थे, चार दिन के अंदर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से सभी रूपये निकाल लिये। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनके खाते में मात्र 150 रूपये बचे थे। चार दिन में यह रकम ग्वालियर, मुंबई और झारखंड में अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है। पीडि़त ने ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है।
वृंदावन के बिहारीपुरा निवासी कमल बिहारी गोस्वामी पुत्र गोविंद प्रसाद गोस्वामी ने 24 लाख रुपये से अधिक की धनराशि रमणरेती आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराई थी। 29 अप्रैल को कॉल आने के बाद फोन हैक हो गया। चार दिनों में जालसाज ने गोस्वामी के खाते से 24.36 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। पांच मई को मोबाइल सही होने के बाद बैंक गए तो पैरों तले जमीन खिसक गई।
साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल प्रभारी शुजातु हुसैन ने बताया कि जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: