सरकार के अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों से सेंसेक्स ६९३ अंक सुधरा

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन एतिहासिक गिरावट के साथ बंद होने वाले बंबई शेयर बाजार के लिये दूसरा दिन हल्की राहत वाला रहा। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स निवेशकों की लिवाली से ६९३ अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोरोना वायरस महामारी से अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर को कम करने के लिये दुनिया भर की सरकारों द्वारा किये जा रहे उपायों से निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे घरेलू बाजार में भी कुछ राहत दिखाई दी। फेडरल रिजर्व के अमेरिकी अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिये असीमित मात्रा में बांड खरीद कार्यक्रम की घोषणा से एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि कोरोना वायरस संकट से पार पाने में मदद के लिये आर्थिक पैकेज पर काम जारी है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार के शुरुआती दौर में १,८२३.९७ अंक की तेजी के बाद कुछ नीचे आया और अंत में ६९२.७९ अंक यानी २.६७ प्रतिशत की बढ़त के साथ २६,६७४.०३ अंक पर बंद हुआ। ऊंचे में यह २७,४६२.८७ तथा नीचे में २५,६३८.९० अंक तक गया।इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १९०.८० अंक यानी २.५१ प्रतिशत की बढ़त के साथ ७,८०१.०५ अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचयूएल, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल है। वहीं महिन्द्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, पावर ग्रिड और एल एंड टी नुकसान में रहे। विशेषज्ञों के अनुसार सरकार और रिजर्व बैंक की तरफ से जल्दी ही बड़े प्रोत्साहनों की उम्मीद है। आने वाले समय में बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *