पुलिस ने डंडे के बल पर कराया लॉकडाउन का पालन

सहारनपुर। जनपद में कोरोना वायरस पॉजीटिव मामला मिलने के बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए कमर कस ली है। इसके चलते आज महानगर की सभी प्रमुख सडक़ों व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। जबकि मंडी समिति में भी पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि में सभी दुकानों के सामने सोशल डिस्टैंस पालन कराने के लिए घेरे बनाए गए ताकि लोगों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सके। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही थी तथा सडक़ों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान काटने के साथ सीज भी किए जा रहे थे परंतु विगत दिवस थाना चिलकाना के गांव दुमझेड़ा में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ जिला प्रशासन में मचे हडक़म्प के चलते जनपद में शत-प्रतिशत लॉकडाउन को अमलीजाम पहनाने के लिए कमर कस ली है। रात्रि में मंडी समिति सीओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सब्जी व खाद्यान्न के दुकानदारों की दुकानों के सामने सोशल डिस्टैंस का पालन कराने के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए ताकि सही तरीके से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराकर कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सके। उधर आज महानगर की सडक़ों पर अन्य दिनों की अपेक्षा पुलिस सख्त रवैया अपनाती दिखाई पड़ी। सडक़ों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों पास जांचने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया तथा बिना पास आने-जाने वाले चैपहिया व दुपहिया वाहन चालकों पर लाठियां फटकारकर उन्हें वापस भेजा गया। जबकि महानगर के प्रमुख चैराहों व मार्गों पर बैरिकेटिंग लगाकर सख्ती से जांच की गई। इसके अलावा गलियों में आज अन्य दिनों की अपेक्षा सब्जी व फल बेचने वाले भी कम नजर आए। लॉकडाउन के दौरान अनेक स्वयं सेवी संगठनों द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों को भोजन देने के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी भोजन के पैकेट दिए गए ताकि कड़ी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को भी भूखा न रहना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *