करोना के योद्धाओं पर हमला करने वालों पर लगेगा एनएसए: श्रीकांत शर्मा

मथुरा। करोना के योद्धाओं पर हमला करने वालों पर एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी। वहीं कोरोना के बढते मामलों को अब सीधे तौर पर तबलीगी जमात से जोडा जा रहा है। प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि तबलीगी जमात के लोगों ने देश में कोरोना फैलाने का गुनाह किया है, अब इन्हें सजा भुगतनी होगी। दूसरी ओर देश में कोरोना वाइसर के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफ हो रहा है तो दूसरी ओर तबलीगी जमात को लेकर तल्खी बढती जा रही है।
कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ाने के लिए जिम्मेदार तबलीगी जमात के खिलाफ योगी सरकार सख्त कार्रवाई के मूड में है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि तबलीगी जमात के लोगों ने जानबूझकर कोरोना फैलाने का गुनाह किया है। इसके लिए उन्हें सजा भुगतनी होगी। उन्होंने कहाकि यह ऐसा गुनाह है जिसकी सजा निश्चित रूप से मिलेगी। कानून के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों, पुलिस और अन्य कर्मियों पर कहीं और भी कोई हमला करेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। पहला गुनाह यह है कि आपको जानकारी थी, इसके बावजूद आप निजामुद्दीन मरकज में इक_ा हुए। दूसरा गुनाह यह है कि आप बीमार थे, आपको जानकारी थी, फिर भी वहां से भागने की कोशिश की गई और देश के अलग-अलग शहरों में जाकर छुप गए। शर्मा ने कहा, श्आपको पकड़ा गया और डॉक्टरों ने आपकी जांच की और आप संक्रमित पाए गए। इसके बाद जब आपको आइसोलेशन में रखा गया तो आपने वहां कार्यरत नर्सों और डॉक्टरों पर थूकने का काम किया। उनके साथ अभद्र एवं अश्लील हरकतें की गईं। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। सबसे बड़ा गुनाह यह किया गया कि जब आलोचना हुई तो मामले को हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाने की कोशिश की गई। यह बहुत शर्मनाक है।
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: