कासीगा स्कूल में छठे अखिल भारतीय पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का उद्घाटन समारोह

देहरादून। शिवालिक पर्वतमाला के मध्य स्थित खूबसूरत कासिगा स्कूल में सभी क्रिकेट प्रेमियों का पुनः स्वागत है! जहाँ विश्वभर के क्रिकेटप्रेमी मौसम के बदलते तेवर और बढ़ते तापमान में इन दिनों आई.पी.एल २०-२० मैच का आनंद उठा रहें हैं वहीं कासीगा स्कूल ने भी देश को होनहार क्रिकेटर प्रदान करने की मंशा से तथा खिलाडियों को ऊर्जावान बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। वस्तुतः प्रत्येक व्यक्ति में कुछ अलग करने की आग होती है जो उसे नींद्र से जगाये रखती है और अपनी आंतरिक ऊर्जा के स्फुरण द्वारा प्रेरित वह व्यक्ति चैम्पियन बनने की जिद में जुट जाता है – इसी चिंतन को आधार प्रदान करने के लिए देहरादून की सुरम्य वादियों के बीच कासीगा स्कूल में अखिल भारतीय पाँचवा पी.सी. बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ १५ अप्रैल से हो रहा है।
यह टूर्नामेंट कासीगा स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बत्ता के सपनों का प्रतिफलन है, जिसे उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद बत्ता की स्मृति के रूप में स्थापित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री रमेश बत्ता स्वयं एक उत्साही खिलाड़ी हैं और उनकी संकल्पना यह है कि छात्रों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग कराकर उनकी क्षमता एवं दक्षता को उन्नति देकर देश को उत्कृष्ट खिलाडी प्रदान किये जायें। क्रिकेट की दुनिया में अपने ४७ वर्षों के सुदीर्घ अनुभव को एक साक्षात्कार में साझा करते हुए श्री रमेश बत्ता ने बताया कि टीम की सफलता का दारोमदार किसी एक व्यक्ति पर नहीं अपितु सबकी सहभागिता पर टिका होता है और कोई भी टीम जीतने के लिए ही खेला करती है। उनका मानना है कि वही खिलाडी मैदान में अपनी सफलता को ध्यान में रखकर पिच पर खेलता है। अखिल भारतीय पी.सी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इसी सृजनात्मक सोच का सुनहरा क्रियान्वयन है !
आधुनिक सुविधाओं से संपन्न कासीगा स्कूल का क्रिकेट मैदान ‘द ओवल’ अपनी विशेषताओं के लिए विख्यात है। यह क्रिकेट मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की क्षमता एवं गुणवत्ता रखता है और अरुण जेटली मैदान दिल्ली तथा आई एस बिन्द्रा मैदान, मोहाली से भी बड़ा है। इन्ही विशेषताओं के कारण वी सी सी आई से प्रमाणित इस मैदान ने विजय हज़ारे तथा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच की मेजवानी की है। राष्ट्रीय स्तर के अनेक नामचीन खिलाडियों ने इस पिच पर खेलने का आनंद उठाया है और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर व जर्सी फिल्मों में भी इसकी खूबसूरती को प्रदर्शित किया गया है | चेयरमैन श्री रमेश बत्ता के संरक्षण में कासीगा स्कूल का यह क्रिकेट मैदान स्तरीयता में देशभर के सभी विद्यालयों में अपना अन्यतम स्थान रखता है तथा हमेशा मैचों की मांग में बना रहता है!
पी.सी. बत्ता क्रिकेट टूर्नामेंट के इस महाकुम्भ में कासीगा की टीम सहित उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश और दिल्ली राज्यों की 16 टीमें प्रतिभागिता में शामिल हो रही हैं जिनकी नजर विद्यालयी क्रिकेट स्पर्धा में लब्धप्रतिष्ठित अखिल भारतीय पीसी बत्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर टिकी रहेंगी। प्रति वर्ष टीमों के उत्साह में वृद्धि को देखकर ऐसा लगता है कि चेयरमैन श्री रमेश बत्ता की संकल्पना को स्वरूप मिल रहा है।।
१५ अप्रैल २०२४ को कासीगा स्कूल के विशाल प्रांगण में उद्घाटन मैच द एशियन स्कूल (टीम 1) और वेल्हम बॉयज़ स्कूल (टीम 2) के बीच कासीगा स्कूल के ओवल में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: