लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू

देहरादून। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान पूरा होने के बाद अब मतगणना की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मतगणना के लिए राजपत्रित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी की टीम बनाई जा रही है। चार जून को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच मतगणना होगी। मतगणना के लिए अलग-अलग हाल में सात-सात टेबल लगेंगी। पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम के मत की गणना होगी।

जिला देहरादून में टिहरी व हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। इनमें सात विधानसभा क्षेत्र टिहरी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार लोकसभा सीट के अंतर्गत हैं। टिहरी सीट से 12 और हरिद्वार सीट 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जिले में 15,56,910 मतदाता हैं लेकिन चुनाव में 8,68,254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। स्पोर्ट्स कालेज परिसर में दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिसमें छह विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम पहले स्ट्रांग रूम में हैं और चार विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम दूसरे में रखी गई हैं। अधिकारियों और प्रत्याशियों की उपस्थिति में दोनों स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। इसके बाद दोनों हाल पर लगाई टेबल में मतगणना प्रारंभ होगी।

मतगणना प्रक्रिया की पूरी रिकार्डिंग की जाएगी। इस दौरान प्रेक्षक और रिटर्निंग आफिसर को छोड़कर मतगणना कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, आइपैड, रिकार्डर, वीडियो, कैमरा जैसे अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

डीएम ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का रूटीन निरीक्षण किया। वीडियोग्राफी के बीच उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी के अनुसार निरीक्षण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: