3 दिनों तक चढ़ते रहे, आज गिर गए सोने-चांदी के भाव

नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद आज सोने-चांदी के बाजार में नरमी दिखाई दे रही है। ग्लोबल प्राइसिंग से संकेत लेते हुए घरेलू बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट आ रही है। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर और मंदी के गहराते संकट को देखते हुए निवेशक रिस्की ऐसेट्स से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में सोने-चांदी की मांग में कुछ दिनों से रैली दिखाई दे रही थी, जिसपर आज थोड़ा ब्रेक लग गया है। आज बुलियन मार्केट में सुरक्षित निवेश समझे जाने वाले सोने की मांग बढऩे के कारण खासा दबाव दिखाई दिया।
सुबह 9.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर आज सोने का जून वायदा भाव 0.80 फीसदी या 400 रुपये घटकर 44,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी वायदा 1.69 फीसदी या 750 रुपये फिसलकर 42,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत के कई शहरों में सर्राफा कारोबार बंद होने का असर भी सोने की कीमतों पर दिखाई दिया है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 को पार कर गई है। लॉकडाउन के चलते मंगलवार को भी भारत में हाजिर बाजार बंद थे।
तर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दामों में आज गिरावट देखी गई। डॉलर में मजबूती का असर विदेशी बाजार में सोने की कीमतों पर दिखा। बुधवार को सोना हाजिर 0.2 फीसदी लुढक़कर 1,644.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, इससे पहले मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने के दाम 10 मार्च के बाद सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *