(रोम)इटली में मृतकों की संख्या 22 हजार पार
रोम,17 अपै्रल । इटली में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में मौत का आंकड़ा 22 हजार के पार हो गया है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इटली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सामने आए कुल एक लाख 68 हजार 941 मामलों में से 22,170 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40,164 व्यक्ति रिकवर हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, देश में एक दिन पहले बुधवार की तुलना में आज (गुरुवार को) कोविड-19 संक्रमण के 1,189 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां वर्तमान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख छह हजार 607 हो गई है।
संक्रमितों में से 26,893 या कुल 25 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं, जो बुधवार की तुलना में 750 कम है। वहीं 2,936 मरीजों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है, यह आंकड़ा पहले दिन की तुलना में 143 कम है।
बोरेल्ली ने कहा, इंटेंसिव केयर यूनिट में रखे गए मरीजों की संख्या में 22 मार्च के बाद से अब कमी देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि बाकी बचे 72 प्रतिशत संक्रमित व्यक्तियों को घर में ही सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है।
इटली में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 10 मार्च को लागू किया गया था और इसे बढ़ाकर अब 3 मई तक के लिए कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: