26 जनवरी को भारत नहीं आएंगे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन

लंदन । गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को भारत आने वाले ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने यह दौरा ब्रिटेन में कोरोना की लहर तेज होने के मद्देनजर रद्द किया। जानसन में भारत में 26 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि आने वाले थे। दरअसल ब्रिटेन में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन का काफी असर दिख रहा है जिसकारण वहां की सरकार ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री ने कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है।

इसके तहत उन्होंने स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक खतरनाक है। लॉकडाउन के इस फैसले से लोगों की जिंदगियां बच सकती है। पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन को लेकर रणनीति भी बनाई है। उन्होंने अतिसंवेदनशील इलाकों के लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की।

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर जरूरत न हो तो अपने-अपने घरों में ही रहें। मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। पीएम ने कहा कि कुछ हफ्तों तक देश में कड़ा नियम लागू करना होगा, तभी नए स्ट्रेन को कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने चिंता जताई कि कोरोना वायरस संक्रमण अब देश में बहुत तेजी से फैल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: