सुबह से सुनसान रहा दून

देहरादून। प्रदेशभर के उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने रविवार को प्रतिष्ठान बंद रख जनता कर्फ्यू का हिस्सा बनने का फैसला किया है। ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान आज प्रदेश में सुबह 7 से रात 9 बजे तक रोडवेज की बसें और ट्रेन नहीं चलेंगीं। इस दौरान सिटी बस, विक्रम, टैक्सी, ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे। अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, डेयरी खुली रहेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ‘जनता कर्फ्यू ‘ को सफल बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।पर्यटन नगरी मसूरी में पब्लिक कर्फ्यू का असर साफ देखा जा रहा है। शहर की मालरोड पर संनाटा पसरा हुआ है। दवाई की दुकानें,राशन की दुकानें,शब्जी की दुकानें,गैस एजेंसी,पैट्रोल पंप पूर्ण रूप से बंद हैं। किताबघर,पिक्चर पैलेस,लंढोर बाजार में एक भी दुकान खुली नहीं है,मालरोड सहित शहर के चौक चौराहों पर पुलिस आने जाने वालों पर विशेष निगाह बनाये हुये है व सड़क पर दिखाई दे रहे लोगों से बाहर आने की वजह पूछी जा रही है। मालरोड़,टैक्सी स्टैंडों,पर्यटक स्थलों पर संनाटा पसरा हुआ है। शहर में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नजर आ रहे हैं जो शहर की सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विद्या भूषण नेगी ने बताया कि शहर के चौक चौराहों पुलिस बल तैनात किया गया है सड़क पर दिखाई दे रहे लोगों से बाहर आने की वजह पूछी जा रही है व उन्हें घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। बताया कि जो लोग बाहर घूमते हुए नजर आ रहे है वे अस्पताल जाने की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: