बीमारी से दूरी और बीमार से सहानुभूति है जरूरीः डाॅ. बत्रा

हरिद्वार। स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाये जाने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड डाॅ. कुमकुम रौतेला द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप आज प्रातः 11ः00 बजे काॅलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से कराये जाने की अपेक्षा के दृष्टिगत आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाविद्यालय में समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव हेतु शपथ प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा दिलायी गयी तथा शपथ-पत्र भरवाकर हस्ताक्षर भी करवाये गये।

काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी कोविड-19 में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव है, इसके लिए दो गज की दूरी बनाये रखना तथा मास्क का प्रयोग एक बड़ा हथियार है।

डाॅ. बत्रा ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिया कि हमें नियमित तौर पर दिन में कई बार साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सैकण्ड तक अवश्य धोना चाहिए तथा सैनिटाईजर का प्रयोग करना चाहिए।

डाॅ. बत्रा ने आह्वान किया कि बीमारी से दूरी बनाये रखें तथा बीमार व्यक्ति के प्रति सहानुभूति अवश्य रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *