केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना को देगी मात : मोदी

नईदिल्ली। कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्य मंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की और कई अमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने राज्य सरकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके साथ केंद्र मजबूती से खड़ा है और इस महामारी से लडऩे के लिए उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्य मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉक डाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्य मंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराये जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराई जाए , ताकि किसी को दिक्कत न हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के पलायन पर गम्भीरता दिखाते हुए कहा कि हमें इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना है। उन्होंने प्रत्येक राज्य को श्रमिकों के पलायन को अपने स्तर से रोके जाने की सलाह दी। पीएम मोदी ने मजदूरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने – पीने की व्यवस्था किये जाने की बात-बताते हुए कहा कि श्रमिक भी लॉक डाउन का पालन करें और बेवजह सडक़ों पर न निकलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौके पर कहा कि यह संकट की घड़ी है। इस वक्त केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम मोदी ने मुख्य मंत्रियों से राज्यों में उपलब्ध मेडिकल सुविधा की भी जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कोरोना वायरस पीडि़त लोगों की तादाद बढऩे पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए आईसोलेशन और क्वारन्टीन व्यवस्था का अक्षरश: पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को जानलेवा बीमारी के साथ इसे महामारी की संज्ञा देते हुए कहा कि देश के नागरिकों का जीवन अमूल्य है। इसकी रक्षा
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: