अग्निकांड का कहर, चार परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

अयोध्या । जि़ले में दूसरे दिन भी अग्निकांड का क़हर जारी रहा। सोमवार को गोसाईंगंज की आलापुर केवटहिया ग्रामसभा में अग्निकांड के बाद मंगलवार को अयोध्या विधानसभा के सैमसा ग्राम सभा में अग्निकांड की घटना घट गई। इस घटना में चार परिवारों की गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर के साथ जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह और गन्ना समिति के चैयरमैन दीपेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीडि़तों का कुशलछेम जाना तथा राहत एवं राशन सामग्री वितरित की। तहसीलदार सदर तथा प्रबंधक श्री सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है किन्तु इस घटना में बब्बन, रामकुमार, प्रभावती और नीलम की गृहस्थी का सामान जलकर ख़ाक हो गया है और परिवार को भी भारी क्षति पहुँची है। बताया गया कि अग्निकांड पीडि़तों को खाद्यान, भोजन, तिरपाल सहित अन्य राशन एवं राहत सामग्री वितरित कर दी गई है, जल्द ही सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान स्थानीय लेखपाल राहुल पांडेय, अंकुर सिंह, दिनेश सिंह, कुंज सोनी, हर्ष सिंह, सोनू सिंह, कुबेर, वैभव गौड़ व अनुराग सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *