बिहार के रोहतास जिले के जिगना गांव में एक दुखद घटना घटी जहां बारात में आए नाच में हुडदंगई और शराब के विरोध करने पर लड़की के भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने दिनारा थाना के सामने शव रखकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के जिगना गांव में बुधवार को देर रात कुछ ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पीट-पीटकर एक युवक को जख्मी कर दिया, जिसे अस्पताल में ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान जिगना निवासी संजय चौधरी के पुत्र विक्की राजा (15 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने दिनारा थाना के समक्ष शव को रखकर लगभग दो घंटे तक हंगामा किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात संजय चौधरी की लड़की की बरात आई हुई थी, बारात में नाच की व्यवस्था थी। नाच प्रारंभ होने के कुछ देर बाद रात्रि लगभग तीन बजे कुछ ग्रामीणों द्वारा स्टेज पर चढ़कर हंगामा किया जाने लगा।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा देसी शराब बेचने की शिकायत मिली। संजय चौधरी के लड़के ने नाच में हंगामा करने वालों का विरोध किया, जिसको लेकर घराती पक्ष के लोगों तथा गांव के कुछ ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई।
इसी में कुछ लोगों द्वारा लड़की के भाई यानी संजय चौधरी के पुत्र विक्की राज को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। परिजनों द्वारा विक्की को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।