– शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म का देहरादून में हुआ प्रीमियर
– उत्तराखंड के चमोली जिले में फिल्माई गई ग्रामीण शिक्षा की मार्मिक कहानी
– उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जल्द होगी रिलीज
देहरादून में फिल्म का प्रीमियर शो आयोजित
देहरादून के सेंट्रियो मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में रविवार को शिक्षा पर आधारित फिल्म “विद्या – सपनों की उड़ान!” का प्रीमियर शो आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और फिल्म निर्देशक, निर्माता व संपादक अनिर्बान धर सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
फिल्म में सुशांत खांडया, एकता तिवारी, सतीश शर्मा, शैल शिवराम, मानसी मिश्रा समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई हैं।
फिल्म की कहानी – शिक्षा के लिए संघर्ष की गाथा
“विद्या – सपनों की उड़ान!” उत्तराखंड के चमोली जिले के बांण गाँव में फिल्माई गई एक प्रेरणादायक कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए युवा संघर्ष करते हैं।
फिल्म की कहानी उन बच्चों पर केंद्रित है जो अशिक्षा से जूझ रहे गाँव को रोशन करने के लिए बाहर पढ़ने जाते हैं। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद, वे वापस लौटकर अपने गाँव में स्कूल खोलने के लिए संघर्ष करते हैं। सरकारी योजनाओं, सामाजिक रुकावटों और भ्रष्टाचार की चुनौतियों के बावजूद वे आखिरकार गाँव में शिक्षा की रोशनी फैलाने में सफल होते हैं।
मुख्य अतिथियों की प्रतिक्रिया
फिल्म देखने के बाद मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने कहा,
“शिक्षा पर आधारित यह फिल्म समाज के लिए प्रेरणादायक है। मैं फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों, निर्माता और निर्देशक को बधाई देता हूँ, जिन्होंने उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र को आधार बनाकर इस महत्वपूर्ण विषय को उठाया है।”
फिल्म के निर्देशक संजीब दास ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में आगामी शुक्रवार को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माण से जुड़े प्रमुख नाम
- निर्देशक: संजीब दास
- निर्माता: रियल कैलिबर प्रोडक्शंस
- संगीत निर्देशक: नवीन शिवराम
- कैमरामैन: हर्ष शर्मा
- गीतकार: विराट भट्ट
- संपादक: विकास सिंह
- कला निर्देशक: अपूर्वा बनर्जी
फिल्म को उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और फिल्म विकास परिषद की अनुमति से बनाया गया है।