राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की रिमांड पर

मुंबई। मुबंई सेशन कोर्ट ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) को रिमांड पर दी. कोर्ट ने राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की रिमांड दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर की 5 दिन की रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में राणा कपूर को रिमांड में भेजा. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार देर रात राणा कपूर को गिरफ्तार किया था. मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में शनिवार देर को करीब 20 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले यस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के पूर्व प्रमोटर और संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारी भी की थी.
यस बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए गुरुवार को आरबीआई ने आदेश दिया था कि 3 अप्रैल 2020 तक कोई भी डिपॉजिटर अपने खाते से 50,000 रुपये से अधिक की रकम निकासी नहीं कर सकता है. इसके बाद डिपॉजिटर्स पर अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला. हालांकि, शुक्रवार शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में डिपॉजिटर्स का आश्वासन दिया कि यस बैंक में उनका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है. इसके लिए उन्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बीते कुछ समय में बैंक का गवर्नेंस लगातार सवालिया निशान खड़े करता रहा है. बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन में लगातार गिरावट देखने को मिली है. कॉरपोरेट सेक्टर में राणा कपूर का नेटवर्क स्ट्रॉन्ग माना जाता है. बैंक को कई महत्वपूर्ण डील दिलाने में कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी. कपूर ने उन कंपनियों को पूंजीगत मदद दी, जिन्हें अन्य उधारकर्ता कर्ज देने से कतराते थे. लेकिन कभी मास्टरस्ट्रोक समझा जाना वाला यह कदम अब यस बैंक के लिए सबसे बुरी कहानी बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *