पिछले साल के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हैं : नवजोत

बेंगलुरु । भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा फारवर्ड नवजोत कौर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पूरी टीम का मनोबल गिरा नहीं है और वे पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा ले रहे हैं।
हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कौर ने कहा, ‘हमने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स और एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर में मिली जीत से हमारा मनोबल काफी बढ़ा है।’
कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद हो गए हैं और तोक्यो ओलिंपिक भी एक साल के लिए स्थगित करने पड़े। कौर ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान फिटनेस बनाए रखने पर है।
उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में सभी के लिए यह संकट का समय है लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा। हम सभी यहां फिटनेस पर और अपने कमरों में स्टिक वर्क तकनीकों पर काम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि इसमें खिलाडिय़ों को अपने शौक पूरा करने का भी मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें आम तौर पर समय नहीं मिलता। इस समय मैं ड्राइंग, कलरिंग करने के साथ नेट फ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शो भी देख रही हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *