कोरोना पर नई गाइड लाइन और पैकेज पर होगा मंथन

नई दिल्ली। कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने संबंधी फैसले के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक में कोरोना से संबंधित नई गाइड लाइन पर मुहर लगने के साथ उद्योग क्षेत्र के लिए राहत पैकेज पर मंथन की संभावना जताई जा रही है। इसी बैठक में 20 अप्रैल तक कोरोना को थामने के लिए उठाए जाने वाले कड़े कदमों पर भी चर्चा होगी।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 अप्रैल के बाद कुछ कड़े शर्तों के साथ कुछ इलाकों में लॉकडाउन के दौरान थोड़ी छूट देने की घोषणा की है। किन इलाकों को छूट मिलेगी इसके लिए उन्होंने बुधवार को सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी करने की बात कही है। अब बुधवार की बैठक में इसी गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि सरकार बीते एक हफ्ते से उद्योग क्षेत्र को राहत देने के लिए पैकेज जारी करने पर मंथन कर रही है। लॉकडाउन के बाद सरकार ने फिलहाल इस क्षेत्र को कोई राहत नहीं दी है। जबकि कोरोना का सबसे प्रतिकूल असर भी इसी क्षेत्र पर पड़ा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल की बैठक में उद्योग जगह के लिए राहत पैकेज की घोषणा हो सकती है।
अगले एक हफ्ते की तैयारी
बैठक में अगले एक हफ्ते की तैयारियोंं पर भी गहन मंथन होगा। दरअसल देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार से ज्यादा हो गई है। बीते दो दिनों से प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। दुनिया के कई देशों में संक्रमित होने वालों की संख्या दस हजार पहुंचने के बाद स्थिति भयावह हुई है। ऐसे में सरकार संक्रमण की संख्या घटाने के लिए कुछ कड़े निर्णय लेगी। निर्णय किस तरह का हो, इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालयऔर स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार किया है।
मंत्रालयों के सुझावों पर निर्णय
पीएम ने बीते हफ्ते सभी मंत्रियों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार देने और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए दस-दस सुझाव मांगे थे। पीएम के निर्देश के बाद सभी मंत्रालयों ने सुझावों की सूची पीएमओ को दे दी थी। बुधवार की बैठक में इन सुझावों पर भी मंथन कर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *