सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु सक्रिय प्रयास
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गंभीरता से कदम उठाए हैं। उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा उठाने और गार्बेज पॉइंट्स को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती के तहत नगर निगम में 16 नए ट्रैक्टर ट्रॉलियों और 48 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं सफाई कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और नियमित रूप से इसकी समीक्षा करते हैं।
कूड़ा फैलाने पर सख्त जुर्माना
जिलाधिकारी ने सफाई कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनियों और संस्थानों पर निरंतर जुर्माना लगाया है। हाल ही में, एक वाहन को मेडिकल वेस्ट अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कूड़ा संग्रहण में अनियमितता पर कार्रवाई
डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली कंपनियों की समीक्षा में पाया गया कि कुछ कंपनियां अपने आवंटित वार्डों में पूरी तरह कार्य नहीं कर रही हैं। मै0 इकॉन वाटरग्रेस वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस प्रा0लि0 के मासिक बिल से 27,440 रुपये की कटौती की जाएगी। अन्य कंपनियों पर वर्दी और आई कार्ड न पहनने पर भी जुर्माना लगाया गया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती
निरंजनपुर मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और भंडारण पर 1,34,000 रुपये का जुर्माना किया गया। कुल मिलाकर 37 व्यक्तियों पर 1,48,800 रुपये के चालान काटे गए। मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है कि प्लास्टिक में पैक सब्जी और फल मंडी तक न पहुंचें। दोबारा पकड़े जाने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा।