वंश अरोड़ा और राधिका जोशी ने जीता मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्रैंड फिनाले

देहरादून। हिमालयन बज द्वारा धर्मा क्रिएशन्स के सहयोग से आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2024 का ग्रैंड फिनाले देहरादून के अशोक स्पा एंड रिजॉर्ट में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों से प्रतिभाओं का प्रदर्शन हुआ, जिसमें 30 लड़कों और लड़कियों ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करी। फिनाले के दौरान जजों के पैनल में मिस उत्तराखंड 2022 गुंजन कुंवर, हिमालयन बज से नम्रता बडोला, सेंट जोन्स के संस्थापक नितिन गेरा, अर्बन मनी से मोहित शर्मा, कश्मीरी संस की निदेशक रितिका गोयल, एडोर्न मीडिया के निदेशक मुकुल चंचल, और गायक व रैपर वायरस शामिल रहे।
प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बीच, मिस्टर और मिस उत्तराखंड 2024 का खिताब क्रमशः राधिका जोशी और वंश अरोड़ा को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, आकृति कुकरेती और हर्षवर्द्धन चैहान ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया, जबकि कनिष्का बिष्ट और सार्थक जोशी ने द्वितीय रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के दौरान, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के सहयोग से उत्तराखंड कुटयोर शो भी आयोजित किया गया, जहां अंकिता पांडे, पूजा शर्मा और मोना धीमान सहित उत्तराखंड के प्रमुख डिजाइनरों ने अपने नवीनतम कलेक्शन का प्रदर्शन किया। फाइनलिस्टों ने साई फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट के डिजाइन प्रदर्शित किए। मुख्य फिनाले कार्यक्रम से पहले, विभिन्न उप-प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों के विविध कौशल और आकर्षण का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के उत्साह को बढ़ा दिया। इस अवसर पर इन उप-प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किये गये, जिनमें कामना रतूड़ी और अगम शर्मा ने इशान पिक्चर्स मिस्टर एंड मिस फोटोजेनिक का खिताब जीता।
हिमालयन बज के संस्थापक अनिरुद्ध बडोला ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ष्हम मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2024 की मेजबानी करके बेहद रोमांचित हैं। प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इस संस्करण को शानदार सफलता दिलाई है। उत्तराखंड के युवाओं द्वारा प्रदर्शित अपार प्रतिभा और विविधता को देखना प्रेरणादायक है। हमारा मानना है कि इस तरह के आयोजन न केवल महत्वाकांक्षी व्यक्तियों को उभरने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं बल्कि हमारे समाज के सांस्कृतिक संवर्धन और सशक्तिकरण में भी योगदान देते हैं। कार्यक्रम का समापन आयोजकों, निर्णायकों और समर्थकों के प्रति विजेताओं की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *