देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने क्लब के 30 वर्ष पूर्ण होने पर आज केक सेरेमनी व संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दिवंगत संस्थापक सदस्यों को नमन करते हुए कहा की क्लब के तीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर केक काटकर स्थापना दिवस की सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि की स्थापना के तीस वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रेस क्लब के सभी सदस्यों का सम्मान है। उन्होंने कहा की प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यो ने विषम परिस्थितियों में क्लब की स्थापना की है। इसके साथ ही सभी सदस्यों से क्लब हित में काम करने और प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय राणा ने संस्थापक सदस्य मो. असद, भूपत सिंह बिष्ट और प्रवीन जैन को बुके भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज जयाडा कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर पांडे, मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, के साथी साथ ही वरिष्ठ सदस्य आशीष ध्यानी, हरीश जोशी, शूरवीर भंडारी, शशि शेखर, सुशील रावत, दयाल सिंह बिष्ट , डॉ. वी के डोभाल, राजेश डोबरियाल, मंजुल मंजिला, किशोर रावत, राजेश बहुगुणा, शहजाद पहाड़ी आदि उपस्थित थे।