खेलों को समर्पित होगा उत्तराखंड, राज्य में लागू होगा स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आयोजित एशियन सब-जूनियर, जूनियर एवं यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के लिए एक बड़ी खेल नीति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य राज्य को खेलों की नई पहचान देना है।
प्रदेश के आठ शहरों में बनेंगी 23 खेल अकादमियां
सीएम धामी ने जानकारी दी कि इस प्लान के तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, जहां हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और लगभग 1000 अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार ने हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना का ऐलान भी किया।
खिलाड़ियों को नौकरी और सम्मान देने की नई नीति
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा लागू नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है। इसके अलावा खेल कोटे में 4 प्रतिशत आरक्षण फिर से बहाल किया गया है। राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार’ और ‘हिमालय खेल रत्न पुरस्कार’ के माध्यम से खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित किया जा रहा है।
एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 16 देशों के 300+ खिलाड़ी
5 से 12 मई 2025 तक देहरादून के होटल हयात सेंट्रिक में आयोजित हो रही एशियन सब-जूनियर, जूनियर एवं यूनिवर्सिटी कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत सहित 16 एशियाई देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड को राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन स्थलों की सूची में शामिल कर रहा है।
खेल किट योजना और उदीयमान खिलाड़ियों को समर्थन
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना, और खेल किट योजना जैसी योजनाओं के जरिए युवा खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से खेल संस्कृति को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है।
517 करोड़ से आधुनिक स्टेडियम, 100 करोड़ से अंतरराष्ट्रीय उपकरण
सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और 100 करोड़ रुपये से अंतरराष्ट्रीय स्तर के उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर खेल आयोजन करने में सक्षम हो चुका है।
खेलों से जीवन मूल्यों को बल, प्रधानमंत्री की पहल का प्रभाव
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में भारत ने खेलों में वैश्विक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि अनुशासन, धैर्य, सहनशीलता और जीवन मूल्यों का प्रतीक हैं।
विशिष्ट अतिथि और आयोजन की गरिमा
इस भव्य आयोजन में खेल मंत्री रेखा आर्या, विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर सचिव प्रशांत आर्य, और विदेशों से आए पावरलिफ्टर्स की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बना दिया।