केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सराहा उत्तराखंड का निवेश मॉडल, बोले – पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर रही धामी सरकार

उत्तराखंड में ऐतिहासिक निवेश उत्सव, 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग पर खुशी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘निवेश उत्सव 2025’ का भव्य आयोजन उस समय ऐतिहासिक बन गया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के समझौतों में से 1 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग धरातल पर सफलतापूर्वक हो चुकी है।

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड ने तमाम चुनौतियों के बावजूद यह मील का पत्थर पार कर दिखाया है। इससे न केवल 81,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, बल्कि 2.5 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की भी संभावनाएं बनी हैं।


पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता बनी सफलता की कुंजी

अमित शाह ने उत्तराखंड सरकार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि धामी सरकार नीति में पारदर्शिता, कार्य में तीव्रता और विजन में दूरदर्शिता को अपनाकर छोटे शहरों तक औद्योगिक निवेश ला रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब छोटे राज्यों में बड़े उदाहरण के रूप में उभर रहा है।


मोदी सरकार में विकास के नए कीर्तिमान

गृह मंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया:

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 60% बढ़े
  • 8 लाख किमी ग्रामीण सड़कें बनीं
  • 333 जिलों तक वंदे भारत ट्रेन पहुँची
  • 88 नए हवाई अड्डे, 11 गुना अधिक इनलैंड जलमार्गों पर कार्गो
  • 45 हजार किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण

उन्होंने कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।


गरीबों के कल्याण और आधारभूत विकास का संतुलन

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी हटाने और आधारभूत संरचना दोनों क्षेत्रों में असंभव को संभव कर दिखाया:

  • 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर
  • 16 करोड़ घरों में नल का जल
  • 13 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन
  • 4 करोड़ पक्के मकान
  • 55 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज
  • 3 करोड़ घरों में पहली बार बिजली

उत्तराखंड के लिए चार गुना अधिक केंद्रीय सहायता

गृह मंत्री ने बताया कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने उत्तराखंड को 1.86 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी। इसमें सड़कों के लिए 31 हजार करोड़, रेलवे परियोजनाओं के लिए 40 हजार करोड़ और हवाई अड्डों के लिए 100 करोड़ शामिल हैं।


विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड जरूरी

अमित शाह ने जोर देकर कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य में उत्तराखंड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यहां की धार्मिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक विशेषताएं इसे देश का मुकुट बनाती हैं। ऑलवेदर रोड से लेकर हेमकुंड साहिब व केदारनाथ रोपवे परियोजना तक सरकार राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


धामी बोले – उत्तराखंड बन रहा नवाचार और निवेश का केंद्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग केवल आर्थिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समावेशी और आत्मनिर्भर विकास की झलक है। उन्होंने बताया कि:

  • 1342 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया
  • निवेश हेतु 30 से अधिक नीतियों को लागू किया गया है
  • 200 करोड़ का वेंचर फंड स्टार्टअप्स के लिए
  • निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से सुविधा
  • काशीपुर में अरोमा पार्क, प्लास्टिक पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
  • पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
  • खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी प्रस्तावित

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और स्टार्टअप रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष श्रेणी प्राप्त हुई है।


बाबा रामदेव और उद्योगपतियों का समर्थन

इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड वेलनेस और आयुर्वेद का भविष्य बनेगा। नैनी पेपर्स के पवन अग्रवाल ने बताया कि उनकी इकाई से 300 नए रोजगार सृजित हुए हैं और उनकी तकनीक पूरी तरह कृषि आधारित व पर्यावरण-अनुकूल है।


समारोह की भव्यता और जन सहभागिता

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, उद्योगपति और हजारों नागरिक शामिल हुए। गृहमंत्री ने 1342.84 करोड़ की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *