जनता की आवाज़ बनी प्रशासन की प्राथमिकता: भारी वर्षा में भी जनदर्शन में उमड़े फरियादी, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

भारी बारिश के बावजूद जनता दर्शन में उमड़ी भीड़

भूमि विवाद, मुआवजा, अतिक्रमण, शिक्षा और भरणपोषण से जुड़े मामलों पर हुई सुनवाई

कई अधिकारियों को फटकार और कड़े निर्देश

प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश


जनदर्शन में जन आस्था: शिकायतें बदल रही रूप, प्रशासन सक्रिय

देहरादून।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में भारी वर्षा के बावजूद 100 से अधिक फरियादी पहुंचे। लोगों ने भूमि विवाद, मुआवजा, शिक्षा, भरणपोषण, नौकरी, स्वास्थ्य सेवाओं, ठगी और धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं।


मुआवजा विवाद पर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

लखवाड़ निवासी भरत सिंह ने शिकायत की कि उनकी भूमि तीन सह-खातेदारों के नाम पर थी, लेकिन केवल दो को ही मुआवजा मिला। इस पर डीएम ने एसएलएओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा।


आवास और अतिक्रमण विवाद पर सख्त निर्देश

  • अम्बेडकर कॉलोनी निवासी नीरज कुमार ने सड़क पर अवैध नाली निर्माण और अतिक्रमण की शिकायत की।
    डीएम ने नगर निगम को 3 दिन में हल निकालने का आदेश दिया और अभियंता को प्रतिदिन कलेक्ट्रेट रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।
  • प्रभा कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति की मांग की।
    एएमएनए को तत्काल कार्यवाही के निर्देश।

फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी पर भी कार्रवाइयां तेज

  • हाथीबड़कला की बिमला देवी ने ज्वेलर्स द्वारा उनके आभूषण हड़पने की शिकायत की।
    एसएसपी को जांच और कानूनी कार्यवाही के निर्देश।
  • ग्राम धन्तोरी के अभिषेक नौटियाल ने अनुसूचित जाति की भूमि धोखे से बेचे जाने की शिकायत की।
    संबंधित लेखपाल को नामजद करते हुए एसएसपी को जांच के आदेश।
  • मिताली मारा और तरुण को फ्री कानूनी सहायता देने के लिए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश।

शिक्षा और संविदा सेवाओं से जुड़े मामले

  • चंदुल देवी ने अपने बच्चों को आवासीय स्कूल में दाखिले की गुहार लगाई।
    सीडीओ, सीईओ और समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही के आदेश।
  • डॉ. सरिता चौहान, आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सक ने दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र में ट्रांसफर और संविदा नवीनीकरण की अपील की।
    आयुर्वेद निदेशक से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल समाधान के निर्देश।

बुजुर्गों की सुनवाई में संवेदनशीलता

  • बुजुर्ग रमेश चंद्र डोभाल को बेटों द्वारा घर से निकालने पर डीएम ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने को कहा।
  • 82 वर्षीय सरिता राज की आधार कार्ड जन्मतिथि में गलती पर मौके पर आवेदन भरवाकर समाधान कराया गया।

कड़ी चेतावनी और निर्देश: अधिकारियों पर नकेल

  • एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा गया कि सिर्फ खानापूर्ति करने कलेक्ट्रेट न आएं।
  • राजस्व विभाग में लापरवाही पर संबंधित कानूनगो के निलंबन की कार्यवाही का आदेश एसडीएम को दिया।

उपस्थित अधिकारीगण

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एडीएम एफआर के.के. मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, और जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *