“अपनी जड़ों से जुड़े रहें” – बंशीधर तिवारी का संदेश, पलायन रोकने को सामूहिक प्रयास की अपील

अपनी मिट्टी से जुड़ना जरूरी: बंशीधर तिवारी

सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने “पहाड़ कैसे हों आबाद?” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं और नागरिकों से अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही रोजगार के लिए बाहर जाना आवश्यक हो, लेकिन मूल स्थान से नाता नहीं टूटना चाहिए।

उन्होंने बताया कि धामी सरकार पलायन रोकने, सीमांत गांवों को पुनर्जीवित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं पहुंचाने को प्रतिबद्ध है। महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सहभागिता भी इस योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।


खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर बल

विशिष्ट अतिथि ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि प्रदेशभर में मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के प्रयास भी हो रहे हैं।


सामूहिक प्रयास से रुकेगा पलायन

ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पलायन की चुनौती से निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ प्रवासियों को भी अपने गांवों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने भूमि बंदोबस्त और स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के सुझाव दिए, साथ ही इंदौर मॉडल को अपनाने की वकालत की।


सुरक्षा और जल नीति पर चर्चा

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह नेगी ने हाल की आतंकी घटनाओं के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने सिंधु घाटी नदियों के जल के प्रबंधन के लिए नई रणनीति बनाने की आवश्यकता जताई।


सूचना और जनजागरूकता की भूमिका

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने आरटीआई के प्रभावशाली उपयोग को जरूरी बताया और एक सशक्त पत्रिका की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने जनहित में पत्रकारिता को और मजबूत करने की आवश्यकता बताई।


उत्तरजन टुडे पत्रिका की भूमिका

संपादक पी.सी. थपलियाल ने कहा कि पत्रिका सीमांत गांवों को बसाने और राज्य के विकास प्रयासों में सहभागी बनेगी। पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी ने पत्रिका को सरकार और जनता के बीच संवाद का माध्यम बताया।


सम्मानित हस्तियाँ

कार्यक्रम में कई क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों को उत्तरजन टुडे सम्मान से सम्मानित किया गया:

  • लाइफटाइम अचीवमेंट: कर्नल (सेनि) राकेश कुकरेती, हवलदार बंशीधर इस्टवाल
  • शिक्षा: नमिता ममगाई, नीरिजा जुयाल डंडरियाल
  • खेल: संतोष राय, निर्मला नेगी
  • चिकित्सा: डॉ. उदय बलूनी, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. रचित गर्ग, डॉ. मारिषा पंवार
  • पत्रकारिता: सुरेंद्र डसीला
  • उद्यमिता: सुशील कुमार
  • जनसंपर्क: सुनील राणा
  • सांस्कृतिक संवर्धन: द्वारिका प्रसाद सेमवाल
  • डिजिटल क्षेत्र: आकाश शर्मा

विशिष्ट उपस्थिति

ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल राकेश कुकरेती, विपिन बलूनी, निशांत थपलियाल, ललित जोशी, हर्षमणि व्यास, डॉ. उमा भट्ट, अजय नैथानी सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *