डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में जनता दर्शन का आयोजन
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान 128 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, पुलिस, श्रम विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, शिक्षा, परिवहन व विद्युत विभाग से जुड़े थे। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
अनुपस्थित श्रम आयुक्त का वेतन रोका, शिकायतों के निस्तारण का अल्टीमेटम
जनसुनवाई में श्रम विभाग से जुड़ी तीन शिकायतें सामने आईं। लेकिन सहायक श्रम आयुक्त बिना अनुमति अनुपस्थित रहे, जिससे सुनवाई बाधित हुई। इस पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इससे पहले भी अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोका गया था।
डीएम ने श्रम आयुक्त को 7 मार्च तक सभी लंबित शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की जाएगी।
विधवा को न्याय, मजदूरी न देने पर कार्यवाही के आदेश
- ऋषिकेश निवासी एक विधवा महिला ने पति की मृत्यु के बाद मिलने वाली आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत की। अधिकारियों द्वारा उन्हें इधर-उधर भटकाया जा रहा था। डीएम ने इस पर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
- एक मजदूर ने शिकायत की कि भवन स्वामी ने उसकी मजदूरी नहीं दी। डीएम ने 7 मार्च तक निस्तारण का आदेश दिया।
बुजुर्गों को न्याय, पुलिस और प्रशासन ने की कार्रवाई
- हरिपुर के 80 वर्षीय बुजुर्ग ने भूमाफियाओं द्वारा उनके घर के रास्ते व नाली पर अतिक्रमण की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम ऋषिकेश व पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
- पटेलनगर की बुजुर्ग महिला ने पुत्रवधू द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की। डीएम ने एसएचओ पटेलनगर को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया और महिला को सारथी वाहन से थाने तक भिजवाया।
किरायेदार से परेशान विधवा को न्याय की आस
- डालनवाला निवासी विधवा महिला ने बताया कि उन्होंने पति की मृत्यु के बाद घर व दुकान खरीदी, लेकिन किरायेदार उन्हें परेशान कर रहा है और बेटे को धमका रहा है।
- इस पर एसपी सिटी ने डीएम को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर किरायेदार का निष्कासन कराया जाएगा।
अनाथ बच्चों को मिली राहत
- डीएल रोड के दो अनाथ भाई-बहन ने बताया कि उनके पिता द्वारा बेटी के नाम पर लिया गया लोन माफ किया जाए। डीएम ने सीएसआर फंड से राहत दिलाने के आदेश दिए।
- अनाथ बालक की स्कूल फीस माफ कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
असहाय विधवा को रास्ते का अधिकार
- विकासनगर की विधवा महिला के रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम विकासनगर से मौके पर ही विवाद सुलझाने के निर्देश दिए।
दूरस्थ गांवों में रोडवेज सेवा शुरू करने के आदेश
- चकराता, कांसी-बरोधा, खबोई-कोटा-तपलाड में रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग पर डीएम ने संभागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु:
✔ बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका
✔ 7 मार्च तक श्रम विभाग के तीन लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश
✔ अनाथ बच्चों को सीएसआर फंड से राहत, स्कूल फीस भी माफ
✔ विधवा महिला को रास्ते का अधिकार दिलाने के लिए मौके पर ही कार्रवाई
✔ किरायेदार से परेशान महिला को दो दिन में निष्कासन का आश्वासन
✔ बुजुर्ग महिला को सारथी वाहन से थाने पहुंचाकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
✔ चकराता सहित दूरस्थ गांवों में रोडवेज सेवा शुरू करने पर विचार