भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे
देहरादून। देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक और इनोवा कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छात्रों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान, चालक फरार
पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच थी। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय गुनीत (लोक जीएमएस रोड), 20 वर्षीय कामाक्षी (कांवली रोड), 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा (राजेंद्र नगर, मूलनिवासी हिमाचल प्रदेश), 23 वर्षीय नव्या गोयल (आनंद चौक तिलक रोड), 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल (कालिदास रोड) और 24 वर्षीय ऋषभ जैन (राजपुर रोड) के रूप में हुई है। हादसे में घायल छात्र 25 वर्षीय सिद्धेश अग्रवाल है, जिसका इलाज देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है।
ओवरस्पीडिंग बनी हादसे की वजह
पुलिस के अनुसार हादसे की प्राथमिक वजह इनोवा कार की तेज रफ्तार थी। बताया गया कि ट्रक किशननगर चौक से आ रहा था, जबकि इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून जा रही थी। ट्रक के पास से गुजरने के प्रयास में इनोवा उसके पिछले हिस्से से टकरा गई और पेड़ से भी जा भिड़ी। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और परिजनों का शोक
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इस दुर्घटना से छात्रों के परिवारों में शोक की लहर है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और घायल छात्र की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।