मसूरी में फिर से चलेगी शटल सेवा, ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए तैयार जिला प्रशासन

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर शुरू होंगी हाईटेक सुविधाएं, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा


बैठक में तैयार हुआ ग्रीष्मकालीन पर्यटन का रोडमैप

देहरादून, आजखबर। मसूरी में गर्मी के मौसम में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था की समीक्षा की गई और कई अहम निर्देश जारी किए गए। डीएम ने कहा कि इस बार शीतकालीन व्यवस्था की तर्ज पर फिर से शटल सेवाएं शुरू की जाएंगी।


गजी बैंड और किंग क्रैग पर सेटेलाइट पार्किंग और सुविधा काउंटर

डीएम के निर्देशानुसार गजी बैंड और किंग क्रैग क्षेत्रों में सेटेलाइट पार्किंग, सूचना काउंटर, वेटिंग रूम, फूड आउटलेट्स और शौचालय जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा सड़कों से अतिक्रमण हटाकर पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। साइनबोर्ड, दिशा संकेतक और सड़कों पर मार्किंग का कार्य भी किया जाएगा ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।


डीएम के प्रयासों से 14 नई गोल्फ कार्ट, माल रोड पर सुगम आवाजाही

जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर मसूरी नगर पालिका को 14 नई गोल्फ कार्ट प्राप्त हुई हैं। इससे माल रोड पर जाम की समस्या काफी हद तक कम हुई है। इन गोल्फ कार्ट्स के माध्यम से पर्यटक आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकते हैं। साथ ही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।


शटल सेवा संचालन की रूपरेखा तय

डीएम ने निर्देश दिए कि शटल सेवा का संचालन लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस से शुरू किया जाए। इसके लिए वहां शटल वाहनों की खड़ी करने की व्यवस्था, हेल्पडेस्क और टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। अधिकृत शटल ऑपरेटर से कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट किया जाएगा और तय समय पर सेवा संचालन सुनिश्चित होगा।


सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने जल निगम को कैमल बैंक रोड पर पूर्ण कार्य तत्काल हैंडओवर करने और एसडीएम तथा नगर पालिका को सड़क की गुणवत्ता का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। खराब निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। लोक निर्माण विभाग को मोतीलाल नेहरू रोड पर लंबित 800 मीटर पैच कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा गया।


सिलेंडर वाहनों को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश

डीएम ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि किंग क्रैग पार्किंग के आसपास खड़े गैस सिलेंडर से लदे वाहनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे। गज्जी बैंड पर फिर से मार्किंग करवाई जाएगी।


पर्यटकों की सुविधा सर्वोपरि – डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन से पहले सभी जरूरी सेवाएं बहाल की जाएं। नगर पालिका के पास पर्याप्त धनराशि है, फिर भी आवश्यकता होने पर जिला योजना से मदद दी जाएगी।


अधिकारियों की बैठक में हुई सहभागिता

बैठक में एसडीएम मसूरी अनामिका, आरटीओ सुनील शर्मा, ईई लोनिवि बी. द्विवेदी, डीटीडीओ सीमा नौटियाल, डीएसओ केके अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *