## **रात में दुकान पर कब्जे की कोशिश, विरोध पर बरसाई गोलियां**
**उधमसिंहनगर।** रुद्रपुर की गल्ला मंडी में रविवार रात एक दुकान के विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब कब्जे की कोशिश के विरोध में दुकान मालिक गुरमेज सिंह (62) और उनके बेटे मनप्रीत सिंह (26) की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
## **जेसीबी के साथ पहुंचे हमलावर, तोड़फोड़ के बाद की हत्या**
घटना रात 2:20 बजे के करीब की है, जब **अवधेश सलूजा और दिनेश सलूजा**, मॉडल कॉलोनी निवासी, अपने 10-15 सहयोगियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर **लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स** दुकान पर पहुंचे और जबरन कब्जा करने की मंशा से तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान चौकीदार ने फोन कर दुकान मालिक **गुरमेज सिंह** के बेटे **सुरेन्द्र सिंह** को सूचना दी।
## **विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं**
सूचना पाकर गुरमेज सिंह, उनके बेटे मनप्रीत और सुरेन्द्र मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ का विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान दिनेश पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गुरमेज सिंह और मनप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ बैठे। सुरेन्द्र किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।
## **मौके पर पुलिस की देरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना**
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को 112 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान हमलावर फरार हो चुके थे। सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि दुकान पहले किराये पर ली गई थी, बाद में 48 लाख रुपये में खरीदी गई थी।
## **घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात, जांच जारी**
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी **मणिकांत मिश्रा** ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
## **लंबे समय से चला आ रहा था विवाद**
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गल्ला मंडी स्थित दुकान को लेकर गुरमेज सिंह और सलूजा परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार तड़के जब सलूजा पक्ष जेसीबी मशीन के साथ जबरन कब्जा करने पहुंचा तो यह विवाद हिंसा में बदल गया।
## **शहर में फैला भय और आक्रोश, पुलिस तैनात**
घटना के बाद पूरे गल्ला मंडी क्षेत्र और शहर में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।