प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी — मोदी का ये अंतिम कार्यकाल

लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को पहली बार अधिकतम 422 सीटें तक भी मिल सकती है एवं मोदी के अगले पांच वर्षों के कार्यकाल में भारत विश्व की चौथी या तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के साथ साथ मोदी ही भारत को सुपर पावर देश बनाने एवं भारत को विश्व गुरु बनाने की नींव रख जाएंगे एवं मोदी द्वारा राजपूत समाज एवं जाट समाज एवं गुर्जर समाज एवं अन्य लगभग सभी धर्मो के आराध्य देवी देवताओं के बड़े विशाल मंदिर भी बनाएं जाएंगे एवं पुराने मंदिरों का जिनोदार भी किया जाएगा एवं विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद एवं सबसे बड़ा गुरुद्वारा भी भारत में ही बनाया जाएगा.

भारत के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एवं नास्त्रेदमस अवार्ड्स से सम्मानित एवं कलेक्टर एवं राज्यपाल से सम्मानित एवं मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज से दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित एवं 400 के लगभग सत्य भविष्यवाणीयां लिख चुके ऐसे ख्याति प्राप्त राजस्थान के ब्यावर जिले के भविष्यवक्ता एवं एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एवं आने वाले पांच वर्षों के बारें में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल को लेकर बड़ी ही चौंकाने वाली आश्चर्यजनक भविष्यवाणी की है , नाहटा ने अपने स्वयं के ही द्वारा बनाई गई विश्व की एकमात्र भविष्यवाणी लैब जिसे गुरु हस्ती मैग्नेटिक साइंटिफिक भविष्यवाणी लैब , पार्ट नंबर 8212; वन का नाम दिया गया है , जो पूर्णतया वैज्ञानिक रूप से चुंबकीय ग्रेविटेशन फील्ड पर आधारित है , इसी भविष्यवाणी की लैब से मिले भविष्य के आंकड़ों के आधार पर नाहटा की पिछले 17 वर्षों के दौरान 400 के लगभग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीयस्तर की भविष्यवाणीयां अभी तक बिल्कुल सत्य साबित हो चुकी है यानी नाहटा द्वारा की गई अब तक 90 फीसदी भविष्यवाणीयां बिल्कुल सत्य साबित होकर खरी उतरी है.

जिसे भारत के सैकड़ो लोगों ने नाहटा द्वारा पूर्व में ही प्रकाशित एवं जारी कर दी गई नाहटा कि इन भविष्यवाणियों को देखा , परखा और समझा भी है, नाहटा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 348 सीटों से लेकर अधिकतम 422 सीटों के मध्य तक या इससे भी कहीं अधिक सीटें मिल सकती है , जिसमें भाजपा एनडीए गठबंधन का मुख्य सीटों का एक स्पेशल गोल अचीव टारगेट 372 सीट्स या 382 सीट्स या 392 सीट्स या 402 सीट्स या 409 सीट्स या लगभग 422 सीटों का एक गोल अचीव टारगेट जरूर देखने को मिलेगा या इसी गोल से भी अधिक 442 सीट्स के आसपास या इससे भी अधिक सीटों पर भाजपा एनडीए गठबंधन पहुंच सकती है , जो इतिहास में पहली बार 1984 के लोकसभा में इंदिरा गांधी को मिली 404 सीटों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकती है एवं नरेंद्र मोदी ही देश के तीसरी बार पूर्ण बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे परंतु उनका यह कार्यकाल अंतिम कार्यकाल होगा और वे आने वाले पूरे पाँच वर्षों तक प्रधानमंत्री की गद्दी पर आरूढ़ नहीं रह पाएंगे. यानी या तो वें आने वाले समय में भारत के राष्ट्रपति भी बन सकते हैं. या फिर भारतीय राजनीति से संन्यास भी ले सकते है. या फिर अन्य घटनाकम के कारण उनका यह कार्यकाल पूरा नहीं हो पाएगा.इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में केवल मोदी लहर के कारण सैकड़ों जगहों पर भाजपा उम्मीदवार लाखों वोटो से विजयी होंगे एवं कई कई जगहों पर विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत भी जप्त हो सकती है.वहीं राजस्थान में मोदी लहर के चलते नागौर से हनुमान बेनीवाल चुनाव हार जाएंगे एवं वैभव गहलोत भी चुनाव हार जाएंगे  एवं बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी भी चुनाव हार सकते है,  वहीं दिल्ली की सातों की सातों सीटें भाजपा के पक्ष में जाती हुई नजर आ रही है , वही उत्तर प्रदेश में 75 सीट्स, या इससे अधिक या पूरी की पूरी 80 सीटें भाजपा के पक्ष में जा सकती है एवं उत्तर प्रदेश से सपा और बसपा का पूर्णतया सफाया भी हो सकता है , आम आदमी पार्टी को पूरे देश भर से कम से कम जीरो सीट्स या अधिकतम सात सीट्स तक मिल सकती है.

 

नाहटा ने दिया आश्वासन : नाहटा द्वारा बनाई गई स्वनिर्मित मैग्नेटिक भविष्यवाणी लैब के आधार पर मिले आंकड़ों ने देशभर की जनता को मोदी सरकार के आने वाले पांच वर्षों के कामकाज को लेकर देश की हर जाति एवं हर संप्रदाय एवं हर धर्म को पूर्णतया सुरक्षा का आश्वासन दिया है , मोदी एवं अमित शाह की जुगलबंदी आने वाले पांच वर्षों के भीतर बड़े बड़े कड़े एक्शन लेगी जिससे वें भारत को आने वाले समय में विकसित राष्ट्र बनाने की हंड्रेड परसेंट नींव रख जाएंगे , जिस कारण आने वाले हजार वर्षों तक नरेन्द्र मोदी इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएंगे यानी न भूतों न भविष्यति और आने वाले 10 या 20 वर्षों के भीतर में महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी की फोटो भी भारतीय नोटों पर छपने लग सकती है एवं आने वाले पांच वर्षों के भीतर मोदी सरकार देश के सभी धर्म एवं संप्रदाय को इसमें हिंदू ,मुस्लिम ,सिख , इसाई सभी धर्मों को एक कड़ी में बांधने एवं एकता के सूत्र में जोड़ने की महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है एवं मोदी ने जिस प्रकार भारत में विश्व का सबसे बड़ा राम मंदिर बनाकर एक इतिहास रचा है , उसी प्रकार मोदी ही मुस्लिम धर्म की सबसे बड़ी मस्जिद भी भारत मे बना जाएंगे एवं सिख धर्म के लिए भी विश्व का पहला सबसे बड़ा गुरुद्वारा मोदी द्वारा भारत में बनाया जाएगा एवं मोदी द्वारा राजपूत समाज एवं जाट समाज एवं गुर्जर समाज एवं अन्य लगभग सभी धर्म एवं समाज के आराध्य देवी देवताओं के बड़े विशाल मंदिर भी बनाएं जाएंगे एवं पुराने मंदिरों का जिनोदार भी किया जा सकता है.
इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में अगले पांच वर्षों के भीतर शेयर मार्केट में भयंकर तेजी का भूचाल आएगा , जिस कारण भारतीय शेयर मार्केट विश्व का पहला शेयर मार्केट बनकर उभरेगा , इसी शेयर मार्केट के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की बहुत जल्दी ही चौथी या तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी एवं हर क्षेत्र में भारत आने वाले समय में दुनिया की चौथी या तीसरी महाशक्ति बन जाएगी ,

अगले पांच वर्षों में महंगाई भी जबरदस्त बढ़ेगी लेकिन मोदी सरकार काफी चीजों पर महंगाई पर काबू पाने में काफी हद तक कारगर साबित भी होगी , देश की जनता को रोजगार एवं नौकरियों के साधन भी बढ़ेंगे एवं महिलाओं को सुरक्षा के साधन भी ज्यादा मिलेंगे लेकिन भारतीय कानून में अमूल चूल परिवर्तन होंगे और भारतीय कानून को काफी आसान एवं भारी सख्त भी बनाया जाएगा एवं भारत विश्व का एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा.

एवं इसके अलावा 2024 एवं 2025 एवं 2026 एवं 2027 एवं 2028 एवं 2029 में यूरोप एवं एशिया के किसी बड़े देश के लगभग दस बहुत बड़े नेताओं की अचानक दुर्घटना होने या चोट लगने या आकस्मिक मृत्यु के होने जैसे योग भी बनते देखे जा सकते हैं , इसके अलावा इन वर्षों में प्रतिवर्ष 2024 एवं 2025 एवं 2026 एवं 2027 एवं 2028 एवं 2029 के मई , जून , अक्टूबर एवं नवंबर महीने में भारत में कोई बड़ा साइक्लोन तूफान आने से काफी तबाही होने के संकेत देखने को मिल सकती है एवं इसके अलावा आने वाले इन वर्षों में प्रतिवर्ष 2024 एवं 2025 एवं 2026 एवं 2027 एवं 2028 एवं 2029 के अगस्त , सितंबर महीने में भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने के संकेत एवं कई राज्यों में ज्यादा बारिश होने से भयंकर बाढ़ आने , अतिवृष्टि होने , बिजली गिरने से जनहानि होने एवं भूस्खलन होने से काफी भारी नुकसान एवं जनहानि होने के संकेत भी देखने को मिल सकते हैं , इसके अलावा आने वाले इन वर्षों में प्रतिवर्ष 2024 एवं 2025 एवं 2026 एवं 2027 एवं 2028 एवं 2029 के जनवरी , फरवरी , अप्रैल , जुलाई , सितंबर के इन महीनों में भारत में कुछ जगहों पर भूकंप आने एवं हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर एवं छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड के जंगलों में हर वर्ष आग लगने से काफी तबाही होने एवं रेल दुर्घटना होने एवं पैसेंजर हवाई जहाज दुर्घटना होने एवं फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने एवं पानी के जहाज या पनडुब्बी में आग लगने या इनके दुर्घटनाग्रस्त होने एवं नाव डूबने से जनहानि होने जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती है ,

इसके अलावा अगले पांच वर्षों के दौरान भारत के किसी बड़े अभिनेता एवं नेता एवं खिलाड़ी को अपने स्वास्थ्य ध्यान रखना होगा जैसे अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान , आमिर खान , सलमान खान , रेखा , जयाप्रदा , हेमा मालिनी नितिन गडकरी , राजनाथ सिंह , अमित शाह , स्मृति ईरानी , अरविंद केजरीवाल , नीतीश कुमार , सोनिया गांधी , लालू प्रसाद यादव , अशोक गहलोत , शरद पवार , एम के स्टालिन , सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी , विराट कोहली को थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

एवं इसके अलावा राजस्थान एवं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में अगले पांच वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री भी चेंज होंगे एवं प्रतिवर्ष इन तीनों राज्यों के मंत्रिमंडल में भी कुछ परिवर्तन होगा एवं मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा एवं राजस्थान में आने वाले कुछ वर्षों के भीतर दिया कुमारी भी राजस्थान की एक दिन मुख्यमंत्री अवश्य बन कर रहेंगी. एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अगले पांच वर्षों के भीतर दिल्ली में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष या सर्वोच्च पद भी दिया जा सकता है , इसके अलावा आने वाले अगले पांच वर्षों के दौरान मोदी सरकार के कुछ केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों की जुबान स्लिप होने से उन्हें देश की जनता द्वारा निंदा का एवं अपयश का सामना भी करना पड़ सकता है , इसके अलावा भारत चीन बॉर्डर पर आपस में तनातनी एवं सीमा विवाद को लेकर युद्ध जैसे हालात भी देखने को मिल सकते हैं , इसके अलावा भारत में कई जगहों पर बुलेट ट्रेन भी चलाने की नींव रखी जाएगी एवं इसके अलावा भारतीय सेना के पास अत्याधुनिक फाइटर प्लेन , सभी तरह के हथियार के संसाधन मोदी सरकार बाहर देशों से खरीद कर एवं भारत में भी बनाकर सेना को और सुसज्जित करेंगी ।।

नाहटा द्वारा मोदी सरकार को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आवश्यक पाँच सुझाव दिए गए हैं , यदि मोदी सरकार इस सुझाव को मानेगी तो देश जल्दी ही भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा और देश का विकास जबरदस्त तरीके से होगा.

 

नाहटा द्वारा सरकार को पहला सुझाव : सरकार द्वारा 2000 हजार एवं 1000 हजार के नोट तो बंद कर दिए गए हैं , इसके अलावा 500 रुपए के नोटों को भी बिल्कुल बंद कर दिया जाना चाहिए , केवल 10 , 20 , 50 ,100 एवं 200 के नोट ही बाजार में चलन में रहने चाहिए एवं सभी तरह से हर तरह का पेमेंट यूपीआई पेमेंट से अनिवार्य कर देना चाहिए , जिसके कारण सरकारी एवं गैर सरकारी भ्रष्टाचार पर बिल्कुल अंकुश पाया जा सकेगा , जिस कारण देश की सरकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं में विकास कार्य हेतु जारी फंड पूरी तरह से आवश्यक एवं सही जगह पर पहुंच पाएगा , इसके अलावा अमीर एवं गरीबी की खाई बिल्कुल खत्म हो जाएगी और सभी एक समान जीवन यापन करने लगेंगे , जिससे भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा ।।

नाहटा का दूसरा सुझाव :भारत में 806 जिले हैं एवं सभी 806 जिलों में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एम्स जैसे लग्जरी हॉस्पिटल खोले जाने चाहिए या अगले पांच सालों के भीतर मोदी सरकार को सभी 806 जिलों में एम्स जैसे अस्पताल खोले जाने की नींव रखनी चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाएं आने पर हर जिलेवासियों को उसी जिले में उपचार मिल सके , जिससे भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा ।

नाहटा का तीसरा सुझाव : कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी 500 के नोट बंद होने के बाद रिश्वत नहीं ले पाएगा यदि रिश्वत ले भी लेगा तो 100 एवं 200 के बंडल को घर पर नहीं रख पाएंगे , इसलिए डरने लग जाएगें और यदि रिश्वत लेने के बाद यदि कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया और आरोप सिद्ध हो गए तो कानून ऐसा बने कि उनके बैंक अकाउंट एवं लॉकर एवं उनकी सारी प्रॉपर्टी सीज कर दी जानी चाहिए एवं कानून में 10 साल की कड़ी सजा का भी प्रावधान बनना चाहिए , जिस कारण भारत में पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर रोक लग जाएगी और भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा ।।

नाहटा का चौथा सुझाव : भारत के हर घर के बाहर अनिवार्य रूप से अशोक या पारस पीपल के पेड़ लगाए जाने चाहिए यानी जो पेड़ लगाएंगे उन्हें भारत सरकार इनकम टैक्स में छूट प्रदान करेगी , जिससे भारत में हर गली मोहल्ले में एवं हर घर घर में पेड़ लगने लगेंगे और आने वाले समय में भारत में बढ़ रहे प्रदूषण को काफी हद तक इससे कंट्रोल भी किया जा सकेगा ।।

नाहटा का पांचवा सुझाव : चुनावों में वोट देना हो अनिवार्य , जो व्यक्ति वोट देगा , उनकी एंट्री आधार कार्ड से लिंक हो जाएगी और केवल वही व्यक्ति भारत में हर तरह की समस्याओं एवं विवादों को लेकर कोर्ट के दरवाजे खटखटा सकता है जो वोट नहीं देंगे उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर उनके कोर्ट के दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे , जिससे भारत का 100þ वोटिंग प्रतिशत हर जगह होने लग जाएगा और इस कारण एक सही ईमानदार एवं राष्ट्रीय प्रेमी सच्चा इंसान उस जिले से जीतकर लोकसभा या राज्यसभा तक पहुंच जाएंगे और भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा .

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 75 सीट्स से लेकर अधिकतम पूरी की पूरी 80 सीट्स तक भी मिलने के योग बन सकते हैं

महाराष्ट्र की 48 सीटों में से भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 30 सीट्स से लेकर अधिकतम 34 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 22 सीट्स से लेकर अधिकतम 32 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

बिहार की 39 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 27 सीट्स से लेकर अधिकतम पूरी की पूरी 39 सीट्स तक भी मिलने के योग बन सकते हैं

तमिलनाडु की 38 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 08 सीट्स से लेकर अधिकतम 12 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में भाजपा को 29 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

कर्नाटक की 28 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 15 सीट्स से लेकर अधिकतम 25 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

गुजरात की 26 सीटों में भाजपा को 26 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

राजस्थान की 25 सीटों में से भाजपा को कम से कम 22 सीट्स से लेकर अधिकतम पूरी की पूरी 25 सीट्स तक भी मिलने के योग बन सकते हैं

आंध्र प्रदेश की 24 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम  08 सीट्स से लेकर अधिकतम 13 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

उड़ीसा की 21 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 10 सीट्स से लेकर अधिकतम 14 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

केरल की 20 सीटों में पहली बार भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 01 सीट्स से लेकर अधिकतम 03 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

तेलंगाना की 17 सीटों में पहली बार भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 08 सीट्स से लेकर अधिकतम 11 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

असम की 14 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 08 सीट्स से लेकर अधिकतम 12 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

झारखंड की 14 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 08 सीट्स से लेकर अधिकतम 12 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

पंजाब की 13 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 04 सीट्स से लेकर अधिकतम 06 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में भाजपा को 11 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं ।।

हरियाणा की 10 सीटों में भाजपा को 10 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं ।।

उत्तराखंड की 05 सीटों में भाजपा को 05 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं ।

हिमाचल प्रदेश की 04 सीटों में भाजपा को 04 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

अरुणाचल प्रदेश की 02 सीटों में भाजपा गठबंधन को 02 सीटें मिलने के योग बन सकते हैं

गोवा की 02 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को पूरी की पूरी 02 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

मणिपुर की 02 सीटों में भाजपा गठबंधन को 01 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

मेघालय की 02 सीटों में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

त्रिपुरा की 02 सीटों में भाजपा गठबंधन को 02 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

मिजोरम की 01 सीटों में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

नागालैंड की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

सिक्किम की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

दिल्ली की 07 सीट्स में भाजपा गठबंधन को पूरी की पूरी 07 ही सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

अंडमान निकोबार दीप समूह की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

चंडीगढ़ की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 01 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव की 02 सीट्स में भाजपा गठबंधन को पुरी की पूरी 02 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

लद्दाख की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 01 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

लक्षद्वीप की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

पांडिचेरी की 01 सीट्स में भाजपा गठबंधन को 0 सीट्स मिलने के योग बन सकते हैं

जम्मू कश्मीर की 05 सीटों में भाजपा एनडीए गठबंधन को कम से कम 01 सीट्स से लेकर अधिकतम 03 सीट्स के मध्य तक या इससे भी अधिक सीटें मिलने के योग बन सकते हैं .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *