हर की पैड़ी पर दीपोत्सव का आयोजन, लाखों दीप प्रज्वलित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा दीप महोत्सव में मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाटों पर 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए और शहीदों की स्मृति में दीप जलाए गए। कार्यक्रम में 500 ड्रोन का भव्य शो और कन्हैया मित्तल के भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तराखंड के विकास का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से हर दीप, अंधकार को दूर कर उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य का प्रतीक बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड को 21वीं सदी का “उत्तराखंड का दशक” घोषित किया गया है, और इसे साकार करने के लिए राज्य सरकार विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने राज्य स्थापना और रजत जयंती पर राज्य के विकास में जनता के समर्थन की सराहना की।
ऐतिहासिक निर्णय और कानून
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में युवाओं को रोजगार देने, भ्रष्टाचार रोकने और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। यूसीसी विधेयक और नकल विरोधी कानून लागू कर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया गया है। साथ ही धर्मांतरण और दंगा रोधी कानून से देवभूमि की पवित्रता संरक्षित होगी।
हरिद्वार क्षेत्र का समग्र विकास
धामी ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 40-50 वर्षों के रोडमैप पर कार्य किया जा रहा है। गंगा की स्वच्छता पर आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल को स्वच्छ और सुरक्षित रखा जा सके।