बेरोजगारी में रिकॉर्ड कमी, युवा विकास और सांस्कृतिक उन्नति की ओर बढ़ता उत्तराखंड: सीएम धामी

राज्य सरकार की योजनाएं बन रही देश के लिए उदाहरण, बेरोजगारी घटी, रोजगार के नए रास्ते खुले


बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक गिरावट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी कर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इसे राज्य सरकार की प्रभावी नीतियों का परिणाम बताया।


स्थानीय रोजगार और ब्रांड पहचान को बढ़ावा

सरकार की ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना से स्थानीय लोगों को आजीविका के अवसर मिल रहे हैं। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के जरिए पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल रही है।


स्वरोजगार और कृषि आधारित योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘फार्म मशीनरी बैंक’, ‘एप्पल मिशन’, ‘सौर स्वरोजगार योजना’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’, ‘होमस्टे’, और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।


नकल विरोधी कानून से युवाओं को सरकारी नौकरी

प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के बाद पिछले तीन वर्षों में 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। साथ ही, लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद पर भी कड़ी कार्रवाई हुई है।


प्रवासियों की वापसी को मिला सम्मान

सीएम धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में पलायन की पीड़ा नहीं, बल्कि प्रवासियों की गौरवपूर्ण वापसी हो रही है। सरकार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।


बड़े आयोजनों की जिम्मेदारी

उत्तराखंड सरकार को आने वाले वर्षों में 2026 की नंदा देवी यात्रा और 2027 के कुंभ मेले जैसे भव्य आयोजनों की ज़िम्मेदारी मिली है, जिसके लिए तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं।


सांस्कृतिक विरासत को मिला नया आयाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन से आदि कैलाश और शीतकालीन यात्रा को नया जीवन मिला है। “विकास भी, विरासत भी” के मूलमंत्र पर चलते हुए राज्य की सांस्कृतिक पहचान को संजोया जा रहा है।


उत्तराखंड बना देश के लिए आदर्श

सीएम ने बताया कि नीति आयोग के अनुसार उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में देश में पहले स्थान पर है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘एचीवर्स’ और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ की श्रेणी प्राप्त हुई है।


स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा

राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर खोले गए हैं और 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड स्थापित किया गया है, जिससे युवा रोजगार लेने वाले नहीं, देने वाले बनें।


खेलों में ऐतिहासिक उपलब्धि

हाल ही में हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 100 से अधिक पदक जीतकर 7वां स्थान प्राप्त किया है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।


ओहो हिल यात्रा का प्रभावशाली समापन

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित ‘ओहो हिल यात्रा: रजत से स्वर्ण की ओर’ कार्यक्रम में सीएम धामी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और ओहो रेडियो टीम की सराहना की, जिन्होंने युवाओं को संवाद और जानकारी से जोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *