जनदर्शन में त्वरित फैसले : शिक्षा, रोजगार, न्याय और भरणपोषण मामलों का त्वरित निस्तारण

देहरादून कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम जनता के लिए उम्मीद का मजबूत आधार बनता जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 180 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। विशेष बात यह रही कि कई मामलों में निर्णय और कार्रवाई मौके पर ही सुनिश्चित की गई।


???? शिक्षा और आर्थिक सहायता से जुड़े प्रकरण

  • ममता चंद (कौलागढ़ निवासी) ने अपनी बेटी की मेडिकल शिक्षा हेतु ₹2.50 लाख की सहायता मांगी। जिलाधिकारी ने तुरंत नंदा-सुनंदा परियोजना के अंतर्गत सहायता स्वीकृत की।

  • पूजा देवी, धीरज सिंह रावत और मुस्कान (केहरी गांव) ने आर्थिक तंगी और बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की गुहार लगाई। सभी मामलों में बाल विकास विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।


???? रोजगार की मांग

  • सुनैना गौड़ (कांवली रोड निवासी), जो मुंबई में नौकरी छोड़कर बहन की बीमारी के कारण लौटीं, ने रोजगार की मांग की। डीएम ने उन्हें निजी संस्थान में सेवायोजित करने के आदेश दिए।

  • रूपाली (बंजारावाला निवासी) ने पति की बीमारी और बेरोजगारी की स्थिति बताई। डीएम ने जीएमडीआईसी और बाल विकास विभाग को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने को कहा।


???? न्याय और विधिक सहायता

  • गोपीचरण (शास्त्रीपुरम, रायपुर निवासी) ने पुत्र द्वारा धोखाधड़ी और घर से निकालने की आशंका जताई। डीएम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उन्हें निशुल्क वकील उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

  • खेमसिंह रावत (हरबर्टपुर निवासी) ने भूमि फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का मामला प्रस्तुत किया।

  • पूरणा देवी (विकासनगर) ने भी निशुल्क अधिवक्ता की मांग की, जिस पर त्वरित स्वीकृति दी गई।


???? अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई

  • कुल्हाल निवासी शिकायतकर्ता ने एनएचआई भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की।

  • जिलाधिकारी के आदेश पर मात्र 2 घंटे में अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया


???? शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की शिकायत

  • आशा ठाकुर (ननूरखेड़ा निवासी) ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र की खराब हालत, शौचालय की समस्या और भोजन की गुणवत्ता पर शिकायत की।

  • डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


???? प्रशासन की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह एवं कुमकुम जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *