नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों को लेकर भारतीय राजनीति में गर्मागर्मी बढ़ गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लगता है, “मुहब्बत की दुकान चलाते-चलाते राहुल गांधी ने झूठ की दुकान खोल ली है।” उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के जरिए राहुल गांधी के बयानों को भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया।
अमेरिका में दिए बयानों पर विवाद
राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान कुछ बयान दिए थे, जिनमें उन्होंने भारत में सिख समुदाय को पगड़ी पहनने और उनके पंथ के अनुसार व्यवहार करने से रोके जाने की बात कही थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि सिख समाज का भारत की संस्कृति और सुरक्षा में अहम योगदान रहा है, और इस तरह की मनगढ़ंत बातें करना राहुल गांधी को शोभा नहीं देता।
आरक्षण पर भी पलटवार
राहुल गांधी के इस दावे पर कि एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है, राजनाथ सिंह ने कहा कि यह आरोप भी पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के कल्याण के लिए आरक्षण की व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
भारत-चीन सीमा विवाद पर भी निशाना
रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा भारत-चीन सीमा विवाद पर किए गए दावों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती पर इस मुद्दे पर जो बयान दिए, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं। राजनाथ सिंह ने अंत में कहा कि राहुल गांधी को इस तरह की गलतबयानी से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इससे देश की गरिमा को ठेस पहुंचती है।