देहरादून। भाजपा ने राहुल गांधी के बतौर नेता प्रतिपक्ष दिए गए भाषण को झूठ, निराशा और तथ्यहीन बताते हुए 110 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अपमान बताया। भाजपा ने कहा कि संसद में सनातन धर्म के खिलाफ उगले गए इस जहर को माफी के काबिल नहीं समझा जा सकता और जनता उन्हें इसका सबक सिखाएगी।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बार-बार लॉन्चिंग के बावजूद लगातार तीसरी बार फेल हो चुके राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहले ही भाषण में असफल रहे हैं। उनके भाषण में झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातें भरी हुई थीं। डॉ. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने देखा कि राष्ट्रपति के जिस अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी, उस पर एक भी शब्द राहुल गाँधी ने नहीं कहा, बल्कि केवल झूठ बोला और संसदीय गरिमा को गिराया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गाँधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया, बल्कि उन्हें हिंसक, नफरती और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को हिंदुओं का अपमान करने और सदन में झूठी बयानबाजी करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद में कोई झूठ या भ्रामक बात नहीं की जा सकती है, इसलिए राहुल गाँधी को अपनी बातों को तथ्यों से साबित करना होगा।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में सम्पूर्ण हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी आदत है और यह पहली बार नहीं हुआ है। 1984 में सिखों का नरसंहार और आपातकाल में आम लोगों को प्रताड़ित करने जैसे उदाहरण देकर उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की।
उन्होंने राहुल गाँधी को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में हुई घटनाओं पर बोलने की चुनौती दी और कहा कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं को बदनाम करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम और 2013 में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था। राहुल गाँधी ने 2021 में हिन्दुत्ववादियों को देश से बाहर निकालने की बात कही थी और अब सम्पूर्ण हिंदुओं को असत्यवादी और हिंसक बताया है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गाँधी ने अग्निवीर, किसानों, अयोध्या आदि मुद्दों पर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में शहीदों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाती है। अयोध्या में मुआवजे के रूप में करीब 4,215 दुकानदारों को 1,253 करोड़ रुपए प्रदान किया गया है। किसानों को एमएसपी पर खरीद जारी है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद राहुल गांधी बेहद गैरजिम्मेदार बातें करते हैं। संसद में ईश्वर के चित्रों को सामने रखना और राजनीति को इससे जोड़ना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता। राहुल गाँधी ने लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी से उम्मीद की जा रही थी कि वे परिपक्वता के साथ अपने व्यवहार और आचरण में सकारात्मक बदलाव लाएंगे, लेकिन उन्होंने संसद की बहस का स्तर गिरा दिया। राहुल गाँधी ने अपने भाषण के दौरान संसदीय नियमों का उल्लंघन किया और 110 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट, कमलेश रमन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।