केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित, समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश

जनप्रतिनिधियों और आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर


रुद्रप्रयाग के विकास खंड अगस्त्यमुनि सभागार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


जनता की प्रमुख समस्याएं

जनता मिलन कार्यक्रम में गुप्तकाशी मुख्य बाजार की समस्याओं और यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग प्रमुखता से उठी। मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और उसकी जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की गई। इसके साथ ही स्थानीय गांवों में अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क निर्माण, और भू-स्खलन से निपटने की भी समस्याएं सामने आईं।


मुआवजे और सड़क परियोजनाओं पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दौरान मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें एक माह के भीतर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कुंड-गुप्तकाशी सड़क चौड़ीकरण कार्य को 10 अक्टूबर से शुरू करने के निर्देश दिए। अगस्त्यमुनि से बेडूबगड़ मार्ग के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी।


स्वच्छता और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की चर्चा

मंत्री अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के प्रसारण का भी जिक्र किया, जिसमें उत्तरकाशी जिले की स्वच्छता पहल को सराहा गया। उन्होंने लोगों को अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सफाई कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।


जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी

कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। विधायक भरत सिंह चौधरी ने ऑल वेदर रोड परियोजना की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि इससे रुद्रप्रयाग तक की यात्रा अब कम समय में पूरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *