मुख्य स्वागत और पूजा अनुष्ठान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन किए। बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने हैलीपेड पर उनका स्वागत किया। पंकज मोदी ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक और रूद्राभिषेक पूजा की। उन्होंने देश की खुशहाली और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रसाद और सम्मान
मंदिर समिति द्वारा पंकज मोदी को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, विभूति और रुद्राक्ष माला भेंट की गई। पंकज मोदी ने कहा कि वह पिछले दो दशकों से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आते रहे हैं। उन्होंने 2014-15 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए विशेष पूजा-अर्चना भी करवाई थी। उनका मानना है कि नरेंद्र मोदी की जीत राष्ट्र की जीत है।
यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था
केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, और अब तक 12.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसी तरह, बदरीनाथ धाम में भी 10.55 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी और रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने धाम की सुरक्षा और मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार और अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।