देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में क्लब अध्यक्ष अजय राणा की अध्यक्षता में पत्रकारों की हल्द्वानी प्रकरण पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी ने किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि हल्द्वानी में उपद्रवियों द्वारा पत्रकारों की गाड़ी व कैमरे तोड़ दिए। जिसकी उत्तरांचल प्रेस क्लब घोर भर्त्सना करता है। क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि उक्त प्रकरण पर प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से पत्रकारों के साथ हुई हानि से अवगत कराएगा और उनके मुआवजे की मांग रखेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर के साथ ही वरिष्ठ सदस्य शिव कुमार पैन्यूली, मो. असद, वीके डोभाल, राजेंद्र उनियाल, मंजुल सिंह मंजिला, अभिषेक मिश्रा, अनिल चंदोला, राजु पुशोला, के एस बिष्ट, इंद्रेश कोहली, गीता मिश्रा, राजेश बड़थ्वाल, संजय नेगी, रमन जायसवाल, अरुण सिंह, किशोर रावत, अमित शर्मा, रामस्वरूप लखेड़ा व चंद्रवीर गायत्री आदि उपस्थित थे।