मुख्य बिंदु
- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सेवा 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर चलेगी।
- देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है।
धन्वंतरि जयंती पर हेली एम्बुलेंस का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर एम्स ऋषिकेश से देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड जैसे दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से आयोजित इस समारोह में 12,850 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली हिस्सा लिया।
सीएम धामी का संबोधन: जीवनदायनी साबित होगी हेली एम्बुलेंस
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हेली एम्बुलेंस सेवा उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाएगी। इस सेवा से उन इलाकों में भी पहुंचना आसान होगा जहां सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं है। सीएम ने इसे “जीवनदायनी” बताया, जो संकट के समय मरीज़ों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने सेवा को निशुल्क बनाने और इसके टोल-फ्री नंबर के जल्द जारी होने की भी घोषणा की।
पहाड़ी क्षेत्रों के लिए वरदान
हेली एम्बुलेंस सेवा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सेवा 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर चलेगी, जिसके माध्यम से दूरस्थ इलाकों के मरीज़ों को एम्स तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके साथ ही ड्रोन का उपयोग ब्लड सैंपल और दवाइयों को पहुंचाने में किया जाएगा।
पीएम मोदी के नेतृत्व में हेल्थकेयर में सुधार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज देश नवाचार के क्षेत्र में नई ऊँचाईयों को छू रहा है। मोदी सरकार के प्रयासों से एम्स की संख्या पहले के मुकाबले तीन गुना बढ़ी है। आयुष्मान योजना और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से राज्य के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
राज्य में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रयास में है और किच्छा में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर तेज़ी से विकसित हो रहा है। राज्य सरकार वर्तमान में 207 प्रकार की मुफ्त पैथोलॉजी जांच की सुविधा दे रही है और भविष्य में इसे और बढ़ाने की योजना है।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय का सहयोग
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार करने के प्रयास कर रही है। इसके तहत जॉलीग्रांट और पंतनगर हवाई अड्डों के विस्तार पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह भी उपस्थित थे।