2025 तक डेढ़ लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

स्थान: भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता कार्यशाला

उद्देश्य: ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण और लखपति बनने का लक्ष्य

सरकार की योजना: स्वरोजगार और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना

भराड़ीसैंण/देहरादून – उत्तराखंड के भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बुधवार को आयोजित राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण उद्यमिता के लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025 तक डेढ़ लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण उद्यमियों को सरकार द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जाएगा, और कार्यशाला में प्राप्त सुझावों पर अमल करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सरल, समाधान और निस्तारण का मंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। इस मंत्र के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में स्वरोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। उनके अनुसार, महिलाओं और युवाओं ने स्वरोजगार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते अब तक प्रदेश में एक लाख से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं।

महिलाओं के उत्पादों की वैश्विक मांग

मुख्यमंत्री धामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन में अपनी मां की मेहनत देखी है, जिससे उन्हें महिलाओं की कठिनाइयों का गहरा एहसास है। आज महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिनकी वैश्विक स्तर पर मांग है। सरकार इन उत्पादों को सरस मेला और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से विपणन की सुविधा दे रही है। उन्होंने महिलाओं को गुणवत्ता, पैकेजिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी ताकि उनके उत्पाद सफल हो सकें।

पलायन रोकने के प्रयास

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन और व्यवसाय के अवसरों का विस्तार कर ग्रामीण पलायन रोकने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की इसमें अहम भूमिका है, और सरकार उन्हें विभिन्न योजनाओं जैसे ‘सशक्त बहना उत्सव’ और ‘सीएम महिला स्वयं सहायता समूह’ योजना के तहत आर्थिक सहायता और लोन की सुविधा प्रदान कर रही है। महिलाओं को बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन देने के साथ ही अन्य योजनाओं में कुल 84 करोड़ से अधिक का सहयोग प्रदान किया गया है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मातृशक्ति का सशक्तिकरण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार मातृशक्ति के सशक्तिकरण हेतु प्रयासरत है। राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा मार्ग पर महिला समूहों के उत्पाद आउटलेट के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं और दिल्ली में भी हाउस ऑफ हिमालयाज के तहत इन उत्पादों का विपणन होगा।

समारोह में उपस्थित लोग

इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए ग्रामीण उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और सुझाव दिए। समारोह में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *