मसूरी। मसूरी नगर पालिका परिषद ने कंपनी गार्डन का नाम बदलकर “अटल उद्यान” कर दिया। इस अवसर पर एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पण
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने भारत और उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- कंपनी गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान किया जाना मसूरीवासियों के लिए गर्व की बात है।
- अटल बिहारी वाजपेयी के मसूरी से गहरे जुड़ाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
- जल्द ही उद्यान में वाजपेयी जी की एक मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष दिन
गणेश जोशी ने कहा,
- “21 नवंबर 2024 का दिन मसूरी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।”
- उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका की स्थापना 1850 में हुई थी, और तब से मसूरी का आकर्षण विश्वभर में प्रसिद्ध है।
- पूर्व में “म्युनिसिपल गार्डन” या “कंपनी गार्डन” के नाम से जाना जाने वाला यह स्थान अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।
मसूरी: पर्यटन और संस्कृति का केंद्र
मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मसूरी केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है।
- वाजपेयी जी के प्रयासों के कारण उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला।
- कंपनी गार्डन का नया नाम “अटल उद्यान” मसूरी की पहचान को और मजबूत करेगा।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, रूप सिंह कठेत, रजत अग्रवाल और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।