मसूरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के पिक्चर प्लेस स्थित राधा कृष्ण मंदिर में अजय उनियाल स्मृति न्यास समिति द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण भी किया और कथा वक्ता परम श्रद्धेय पंडित कपिल देव शास्त्री का आशिर्वाद भी प्राप्त कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना भी की।
इस अवसर पर मंत्री जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अनिल गोदियाल, नागेन्द्र उनियाल,नरेन्द्र पडियार,देवेन्द्र उनियाल,आशीष भट्ट,कमल बिष्ट,विरेन्द्र डोभाल आदि उपस्थित रहे।