हरेला पर मुख्यमंत्री धामी के विजन को एमडीडीए ने धरातल पर उतारा, शहर में किया गया वृहद पौधरोपण

  • विजिलेंस रोड, हरिद्वार बायपास और दून विहार में प्राधिकरण ने किया सघन पौधरोपण
  • दून विहार जाखन में मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार भी पौधरोपण अभियान में शामिल
  • शहर को अधिक से अधिक हरा-भरा बनाने की मुहीम में जुटे हैं प्राधिकरण उपाध्यक्ष
  • मानसून सीजन में जनपद में एक लाख पौधों के रोपण का रखा गया है लक्ष्य

देहरादून, आजखबर। हरेला पर्व के अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन पौधरोपण अभियान चलाया। आज, प्राधिकरण ने जनसामान्य के सहयोग से लगभग चार हजार पौधों का रोपण किया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने बताया कि मानसून सीजन में एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।

शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खुद इस अभियान को गंभीरता से ले रहे हैं और इसमें तमाम बिल्डर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं और रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी का सहयोग लिया जा रहा है। हाल ही में, प्राधिकरण उपाध्यक्ष की पहल पर शहर के विभिन्न मार्गों को अलग-अलग बिल्डर्स ने गोद लिया है, और पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होगी। इसके साथ ही, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को भी इस हरियाली और जल संरक्षण के अभियान में शामिल किया जा रहा है। इस वर्ष देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी को देखते हुए उपाध्यक्ष का फोकस शहर को अधिक से अधिक हरा-भरा बनाने पर है। इसी क्रम में, फलदार और औषधीय गुणों वाले पेड़ों का रोपण किया जा रहा है।

आज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने वृहद पौधरोपण अभियान चलाया। हरिद्वार बायपास रोड पर उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में प्राधिकरण के सभी स्टाफ और विजिलेंस के एसएसपी श्री धीरेंद्र गुंज्याल और एसपी विजिलेंस के नेतृत्व में विजिलेंस रोड पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। इसके बाद दून विहार जाखन में भी प्राधिकरण ने आम जन के सहयोग से विभिन्न फलदार पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पूर्व डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एमडीडीए के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जहां कहीं भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी देखरेख भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आमजन को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की। इसके अलावा, प्राधिकरण ने तमाम स्कूलों और रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी को पौधे वितरित किए थे, जिनके द्वारा आज वृहद स्तर पर खाली स्थानों पर पौधों का रोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *