बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे माता मूर्ति मंदिर, मौसम रहा साफ
बदरीनाथ। इस साल भाद्रपद वामन द्वादशी तिथि के अवसर पर बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव रविवार को उल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने इस अवसर के लिए व्यापक तैयारियां की थीं। लगातार दो-तीन दिन की बारिश के बाद आज मौसम साफ रहा और धूप खिली। बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता मूर्ति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
उद्धव जी और शंकराचार्य जी की गद्दी ने निकाली यात्रा
माता मूर्ति उत्सव के दौरान रविवार सुबह बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के बाद गढ़वाल राइफल्स के बैंड और भक्तिमय धुनों के साथ भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी और आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना हुई। इस धार्मिक यात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ रावल अमरनाथ नंबूदरी, पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार और अन्य गणमान्य अधिकारी भी शामिल रहे।
माता मूर्ति को दी भगवान बदरीविशाल की कुशलता की जानकारी
माता मूर्ति मंदिर पहुंचकर श्री उद्धव जी ने माता मूर्ति की कुशलक्षेम पूछी और भगवान बदरीविशाल की कुशलता से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर रावल, धर्माधिकारी और पुजारी सुशील डिमरी द्वारा माता मूर्ति की अभिषेक पूजा की गई। इस धार्मिक आयोजन में सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता मूर्ति और देव डोलियों के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
विशेष भंडारे का आयोजन
माता मूर्ति उत्सव के दौरान आईटीबीपी, असम राइफल्स और माणा गांव की महिलाओं द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान माणा पंचायत प्रधान पीतांबर मोल्फा और महिला मंडल माणा की महिलाओं ने श्री उद्धव जी को जौ की हरियाली भेंट की।
सांयकाल मंदिर में वापस आई देव डोलियां
उत्सव के दौरान अपराह्न तीन बजे श्री उद्धव जी की देव डोली और आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी श्री बदरीनाथ धाम वापस लौट आईं। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा। देव डोलियों के बदरीनाथ धाम पहुंचते ही शाम को तीन बजे मंदिर दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
अन्य मंदिरों में भी वामन द्वादशी उत्सव
बदरीनाथ के अलावा त्रियुगीनारायण (गुप्तकाशी-रुद्रप्रयाग) में भी वामन द्वादशी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री त्रियुगीनारायण भगवान के दर्शन किए।
भगवान बदरीविशाल के सखा श्री उद्धव जी ने माता मूर्ति को दी जानकारी
हर साल की तरह इस बार भी वामन द्वादशी पर भगवान बदरीविशाल के सखा और प्रतिनिधि श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर पहुंचे और माता मूर्ति से भगवान की कुशलता की जानकारी दी। इससे पहले शनिवार को माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल को माता मूर्ति आने का निमंत्रण दिया।
इससे पूर्व, बदरीनाथ धाम में नारद उत्सव और नंदाष्टमी पर्व भी धूमधाम से मनाया गया था।