देहरादून:
फुटबाल एसोसिएशन ऑफ़ देहरादून द्वारा आयोजित की जा रही देहरादून सुपर लीग का अंतिम मैच
दून चेलेंजर एफ सी का मुकाबला दून स्टार के साथ हुवा के साथ हुवा
जिसमें दून चेलेंजर जीता 3-0 से जिसमें गोल मारा
अंकुर ने 25 मिनट मे और सोम ने 55 मिनट नितीश ने 70 मिनट मे मारा और लीग चैंपियन बनी
बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बना दून चेलेंजर के नितेश डोरा रहे
सुपर लीग मे क्वालीफाई किया स्टेट लीग के लिए
दून सिटी एफ सी और दूसरी टीम दून चेलेंजर एफ सी स्टेट लीग खेलने जाएगी कल के अंतिम मैच होने पर किया जायेगा
स्टेट लीग खेलने देहरादून की टॉप दो टीम जाएंगी
मुख्य अथिति उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्व नेशनल ओ एन जी सी श्री देवेंद्र सिंह नेगी, बिनेश राणा,
फुटबाल एसोसिएशन ऑफ़ देहरादून के अध्यक्ष संजीव थपलियाल, सचिव राजेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष राहुल रावत, उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत वीर सिंह नेगी , शैलेन्द्र सिंह नेगी, रविंद्र भंडारी,दिलबर सिंह बिष्ट और बिनेश राणा, रमेश राणा, प्रवीन फ्रासी, कमल रावत आदि मौजूद रहे
मैच रेफरी प्रदीप नेगी, पुष्कर गुसाई, महेन्द्र रावत, अनिल, मिलन, प्रशांत, अनीश छेत्री, मैच कमीशनर सतीश रहे
प्रतियोगिता मे देहरादून की 8 टीम प्रतिभाग कर रही थी जिसमें देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ), सुन्दर वाला एफ सी, दून चेलेंजर एफ सी, दून स्टार फुटबाल एकेडमी, दून सिटी एफ सी, हिमालयन एफ सी, स्पोर्ट्स हॉस्टल, ग्रास रुट्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन