- पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर निशाना साधा
हल्द्वानी। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने शनिवार को नैनीताल जिले के मुख्यालय हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट की तारीफ की। उन्होंने इसे देश और उत्तराखंड दोनों के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बजट में गरीबों से लेकर अमीरों और किसानों से लेकर मजदूरों तक का ख्याल रखा गया है।
दुष्यंत गौतम ने इस बजट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए विपक्षी दलों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता वर्तमान में भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, और कांग्रेस झूठ बोलने की राजनीति कर रही है।
गौतम ने बजट में किसानों के लिए विशेष प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बजट में कृषि क्षेत्र को भी महत्व दिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि भारत अब पहली बार रक्षा के क्षेत्र में निर्यात कर रहा है, जबकि पहले देश इस क्षेत्र में अन्य देशों पर निर्भर था।
उत्तराखंड की धामी सरकार की सराहना करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतरीन काम कर रही है और इस बजट में उत्तराखंड के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति गहरा लगाव है और इसी वजह से इस बजट में उत्तराखंड के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।
उत्तराखंड के मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव में बीजेपी की हार पर भी दुष्यंत गौतम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बदरीनाथ कभी भी बीजेपी की सीट नहीं रही है, जबकि मंगलौर सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी मामूली अंतर से हारा है।
धामी सरकार की तारीफ करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह सरकार उत्तराखंड में पहली बार यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड), नकल विरोधी और दंगा विरोधी कानून लाकर एक मिसाल पेश कर रही है। उन्होंने बताया कि अब केंद्र और अन्य राज्यों की सरकारें भी इन कानूनों को अपनाने पर विचार कर रही हैं।