दो दिन में न खुलने वाली सड़कों का कारण होगा स्पष्ट
आपदा प्रबंधन सचिव ने की जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी बाधित सड़कों को अगले दो दिनों में खोल दिया जाए। यदि कोई सड़क दो दिनों में नहीं खुल पाती है, तो इसका कारण स्पष्ट कर रिपोर्ट सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास को दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव ने की बैठक, सड़कों को खोलने का टाइमलाइन मांगा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, श्री विनोद कुमार सुमन ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए गए। सचिव ने सभी जनपदों में बंद सड़कों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से इन मार्गों को खोलने का समयसीमा (टाइमलाइन) मांगा।
व्यवहारिक समस्याओं का समाधान
सचिव ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों के नोडल अधिकारियों, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएमजीएसवाई, एनएच, और बीआरओ के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मार्गों को खोलने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को समझा और मौके पर समाधान भी किया।
आपदा कार्यों के लिए धन की कमी नहीं
सचिव ने स्पष्ट किया कि आपदा राहत और पुनर्प्राप्ति कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है। सभी जिलों को एसडीआरएफ मद से आवश्यक धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है, और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं ताकि आम जनता की समस्याओं को कम किया जा सके।
जिलाधिकारी को छोटे कार्यों की स्वीकृति का अधिकार
बैठक के दौरान कुछ अधिकारियों ने बड़े कार्यों की स्वीकृति में हो रही देरी की समस्या उठाई। इस पर सचिव ने बताया कि छोटे कार्यों की स्वीकृति जिलाधिकारी स्तर पर दी जाएगी और इसके लिए जल्द ही शासनादेश जारी किया जाएगा। इससे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा।
जेसीबी ठेकेदारों की देनदारियां होंगी जल्द निपटान
सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुराने वर्षों की देनदारियों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए हैं। चाहे वह पीडब्ल्यूडी की हो या पीएमजीएसवाई की, सभी पुरानी देनदारियों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। जेसीबी ठेकेदारों की देनदारियों को भी जल्द से जल्द साफ किया जाएगा ताकि उनके साथ विश्वास कायम रहे।
दो दिन में 95 प्रतिशत सड़कों की बहाली
बैठक में मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो दिनों में प्रदेश की 95 प्रतिशत सड़कों को खोल दिया जाएगा। जो सड़के ज्यादा क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें भी एक पखवाड़े के भीतर खोलने का लक्ष्य रखा गया है।