परंपरा, यातायात और सुरक्षा एक साथ– देहरादून में पहली बार सौंदर्यीकरण के साथ होगा ट्रैफिक सुगमता का काम
डीएम सविन बंसल की सक्रियता से तीन बड़े कार्यों को एक साथ मिला बल
देहरादून ज़िले के लोकप्रिय और सख्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बार फिर अपनी सख्त व प्रोएक्टिव कार्यशैली का परिचय दिया है। उन्होंने कुठाल गेट, साईं मंदिर और दिलाराम चौक पर एक साथ सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार से जुड़े कार्यों को तेज़ी से शुरू करवाया है।
मौसम से पहले पूरा हो काम– मैन, मशीन और मटेरियल को किया जाए दोगुना: डीएम
जिलाधिकारी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीनों प्रोजेक्ट मानसून से पहले हर हाल में पूरे होने चाहिए। उन्होंने आदेश दिया कि कार्यस्थल पर श्रमिकों की संख्या, मशीनरी और सामग्री की आपूर्ति को दोगुना किया जाए।
दिन-रात शिफ्ट की मिली अनुमति, मॉनिटरिंग का आदेश
डीएम ने कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए दिन और रात दोनों शिफ्टों में काम करने की अनुमति दी है। साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ को कार्यों की नियमित निगरानी कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया।
तीनों चौराहों पर पहली बार मिलेगा पारंपरिक सौंदर्य और सुगम ट्रैफिक का मेल
देहरादून के कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहे और दिलाराम चौक पर पहली बार पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यातायात को सुगम बनाने का काम हो रहा है। डीएम की पहल पर इन चौराहों पर पारंपरिक कला, सांस्कृतिक प्रतीकों और राज्य आंदोलन की झलक को भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
यात्रियों को दिखेगी उत्तराखंड की लोक संस्कृति
इन सौंदर्यीकरण कार्यों के तहत अब पर्यटकों को चौराहों पर राज्य की लोक संस्कृति, परंपरा, धार्मिक कला और ऐतिहासिक विरासत की झलक मिलेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रगति धीमी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी प्रगति और श्रमिकों की कम उपस्थिति देखकर डीएम ने नाराजगी जताई और स्पष्ट कहा कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दिन-रात निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
भविष्य की सोच के साथ कार्य प्रारंभ
डीएम के नेतृत्व में इन कार्यों की डिज़ाइन, सर्वे और अवधारणा पहले ही चरण में तैयार कर ली गई थी। अब कार्यों को तय समय से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निरीक्षण में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी, पुलिस विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।