मुख्यमंत्री की प्रेरणा से डीएम का दुर्गम क्षेत्रों में जनसंवाद अभियान – शिविरों से मिल रहा समस्याओं का समाधान

जनसेवा के पथ पर जिलाधिकारी का जनसंपर्क अभियान

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल ने दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच कर जनसमस्याओं के समाधान की मिसाल पेश की है। डीएम द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर अब केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रभावी माध्यम बन चुके हैं।


लाखामण्डल में विशेष शिविर, आधार टीम दो दिन तक तैनात

जनता की मांग पर डीएम ने लाखामण्डल में दो दिनों के लिए आधार टीम की तैनाती करवाई ताकि क्षेत्रीय निवासी आधार कार्ड बनवा और अपडेट कर सकें। इस पहल से अब लोगों को विकासनगर या मसूरी तक लंबी दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी।


जनशिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

  • पिताम्बर की शिकायत पर, बगीचे को नुकसान पहुंचाने वाली टूटी सड़क के संबंध में पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 10 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया।
  • बचन सिंह राणा के मछली तालाब निर्माण में हो रही देरी पर मत्स्य विभाग के अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश।
  • जगत सिंह पंवार की शिकायत पर डीएम ने खराब सड़क और मलबा न हटाए जाने की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को मौके पर भेजकर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट तैयार करने और संयुक्त मजिस्ट्रेट से विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
  • 35 साल से डामरीकरण न होने वाली राज्य हाईवे सड़क पर डीएम ने सचिव लोनिवि से पत्राचार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
  • 10 किमी लंबी सिंचाई नहर की मरम्मत न होने पर नाबार्ड से फंड लेकर कार्य कराने के आदेश।

शिविर में मिले जनसेवा के अनेक लाभ

  • स्वास्थ्य सेवा: 591 लोगों की निःशुल्क जांच, 495 को दवाएं, 96 को आयुर्वेदिक-यूनानी परामर्श
  • आधार सेवाएं: 55 आधार कार्ड बने
  • आयुष्मान कार्ड: 15 कार्ड बनाए गए
  • वृद्धावस्था व दिव्यांगजन: 12 पेंशन स्वीकृत, 30 सहायक उपकरण वितरित
  • राजस्व प्रमाण पत्र: 10 आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि सहायता: 61 किसानों को सम्मान निधि, कृषि उपकरण, रसायन
  • पशुपालन विभाग: 25 पशुपालकों को दवाएं
  • श्रम कार्ड: 30 का पंजीकरण और नवीनीकरण
  • बाल विकास: 06 महालक्ष्मी, 12 किशोरी, 09 बेबी किट वितरण
  • सेवायोजन विभाग: 54 युवाओं की करियर काउंसलिंग
  • वन विभाग: वनाग्नि रोकथाम पर जागरूकता

जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास

डीएम सविन बंसल की यह पहल केवल शिविरों तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जाने का सशक्त उदाहरण है। दुर्गम पगडंडियों पर चलकर जनता से सीधा संवाद और त्वरित निर्णय जनता के भीतर सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास को गहरा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *