उत्तराखंड को “खेल प्रतिभाओं की भूमि” के रूप में पहचान दिलाने की पहल: मुख्यमंत्री

हरिद्वार में खेल सुविधाओं की नई सौगात, खेल स्टेडियम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में खेलों के प्रति युवाओं की रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए हरिद्वार में 1378 लाख रुपये की लागत से तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का विकास, डाम कोठी पुल और चंडी देवी पुल का सौंदर्यीकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड न केवल “देवभूमि” बल्कि “खेल प्रतिभाओं की भूमि” के नाम से भी पहचाना जाएगा।

युवाओं के लिए नई आशा की किरण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही राज्य सरकार ने युवाओं की निराशा को खत्म कर उन्हें नई दिशा प्रदान की है। हरिद्वार में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन कर युवाओं के सपनों को एक नया आयाम देने की कोशिश की गई है।

समग्र और युवा नीति का गठन

धामी ने घोषणा की कि सरकार प्रदेश में युवाओं के हितों के लिए एक समग्र और युवा नीति बनाने जा रही है, जो उनकी रोजगार, व्यक्तित्व विकास और खेल प्रतिभा को निखारेगी। सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि युवाओं को अधिक अवसर मिल सके।

फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन की अनोखी पहल

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन का निर्माण एक अभिनव पहल है। इसके साथ ही प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय, दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, 89 मिनी स्टेडियम और 150 से अधिक खेल मैदान हैं जो खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।

सरकारी नौकरी और पुरस्कारों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में अब उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है और उन्हें मान-सम्मान भी दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने खेलों के जमीनी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक विशेष खेल नीति बनाई है। इसमें पदक विजेताओं को नगद पुरस्कार, देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार और विशिष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड की सुविधा शामिल है।

मुख्यमंत्री ने लगाए चौके और छक्के

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मैदान में क्रिकेट खेलते हुए विधायक आदेश चौहान की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी हरिद्वार, और अन्य अधिकारी व नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *